×

SRH vs GT: क्या प्लेऑफ में जगह पक्की कर पाएगी सनराइजर्स, गुजरात न कर दे पार्टी खराब

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की जंग जारी है. एक हिसाब से देखें तो दो स्थान के लिए पांच टीमों- चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ- के बीच जंग है. सनराइजर्स हैदराबाद इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकती है कि उसका दावा सबसे ज्यादा मजबूत है. रेस लेकिन जारी है. और आज हैदराबाद...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 16, 2024 4:12 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की जंग जारी है. एक हिसाब से देखें तो दो स्थान के लिए पांच टीमों- चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ- के बीच जंग है. सनराइजर्स हैदराबाद इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकती है कि उसका दावा सबसे ज्यादा मजबूत है. रेस लेकिन जारी है. और आज हैदराबाद के पास मौका होगा कि वह खुद को इस रेस में सबसे आगे कर ले. दिल्ली और लखनऊ के लिए रास्ते लगभग बंद हैं. लेकिन हैदराबाद के लिए तस्वीर उतनी भी धुंधली नहीं. दिल्ली और लखनऊ की किस्मत की चाभी उनके हाथ में नहीं हैं… उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. पर हैदराबाद अपना मुकद्दर खुद गढ़ सकता है. उसके दो मैच बाकी है. दूसरा मैच पंजाब किंग्स के साथ होगा. और आज उसकी भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ है. यह मुकाबला गुजरात के लिए सम्मान का है लेकिन हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के टिकट का.

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है. गुजरात का पिछला मैच बारिश से धुल गया था. और कोलकाता और गुजरात को अंक बांटने पड़े थे.

सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच से पहले 8 दिन आराम मिला है. अपने पिछले मैच में उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह मात दी थी. 166 रन का लक्ष्य सिर्फ 9.4 ओवर में हासिल कर लिया गया. हैदराबाद की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. वहीं गुजरात की कमजोर गेंदबाजी भी सनराइजर्स की राह आसान बनाती है.

सनराइजर्स और गुजरात की बल्लेबाजी में भी काफी अंतर है. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने इस सीजन में खूब छक्के लगाए हैं. टीम आईपीएल में 146 छक्के लगा चुकी है. वहीं गुजरात की टीम ने आधे से भी कम यानी कुल 67 छक्के ही लगाए हैं. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मिलकर 66 छक्के लगाए हैं.

पिच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के बीते मैच ऐसा लग रहा था कि वह 300 रन का लक्ष्य भी हासिल कर लेती. इसके अलावा सनराइजर्स ने हैदराबाद में कभी 200 से ज्यादा रन नहीं बनाए. तो यह देखना दिलचस्प होगा कि आज सनराइजर्स की टीम क्या कमाल करती है या फिर गुजरात उसकी पार्टी खराब करेगी.

TRENDING NOW