×

मुशफिकुर ने खेली 98* रन की पारी, श्रीलंका को जीत के लिए 239 का लक्ष्‍य

बांग्‍लादेश की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले ही 0-1 से पिछड़ चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 28, 2019 6:37 PM IST

कोलंबो में खेली जा रही द्विपक्षीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्‍लादेश ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम 98*(110) की बड़ी पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 238/8 रन बनाए। ओवर समाप्‍त होने के कारण मुशफिकुर अपने शतक से चूक गए। मुशफिकुर ने टीम की लड़खड़ाती पारी को न सिर्फ संभाला, बल्कि टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पढ़ें:- केंद्र सरकार ने ‘खेल रत्‍न अवार्ड’ के लिए खारिज किया हरभजन सिंह का नामांकन

मेहदी हसन ने भी 49 गेंद पर 43 रन की अहम पारी खेली। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका पहले ही जीत चुका है। आज जीत दर्ज करने पर श्रीलंका सीरीज अपने नाम कर लेगा। बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 88 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

श्रीलंका को छठे ओवर में नुवान प्रदीप ने सौम्‍स सरकार 11(13) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर पहली सफलता दिलाई। टीम के स्‍कोर में अभी पांच रन ही जुड़े थे कि कप्‍तान तमीम इकबाल 19(31) को इसरू उदाना ने बोल्‍ड कर चलता किया। तीसरे नंबर पर खेलने आए मोहम्‍मद मिथुन 12 रन बनकर आउट हुए तो महमूदुल्‍लाह छह रन का योगदान ही दे पाए।

पढ़ें:- नेपाल को हरा सिंगापुर ने टी20 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर में पक्‍की की जगह

सब्‍बीर रहमान 11(19) को भाग्‍य का साथ नहीं मिला। 25वें ओवर में मुशफिकुर रहीम के साथ विकेट के बीच तालमेल की कमी के कारण वो रनआउट हो गए। मोसाद्देक हुसैन ने महज 13 रन का योगदान दिया। 117 रन पर छह विकेट गिरने के बाद मेहदी हसन ने मुशफिकुर के साथ मिलकर रन बनाने का जिम्‍मा उठाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी बनी।

TRENDING NOW

एक समय लग रहा था कि बांग्‍लादेश की टीम 150 रन के भीतर ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन दोनों बल्‍लेबाज मैच को अंत तक लेकर पहुंचे। 46वें ओवर में नुवान प्रदीप ने मेहदी हसन को कप्‍तान दिमुथ करुणारत्‍ने के हाथों कैच आउट करा चलता किया। नुवान प्रदीप, इसरू उदाना, अकिला धनंजय ने दो-दो विकेट निकाले।