×

'सौम्य सरकार, मोमिनुल और मोसाद्देक अब भी विश्व कप रणनीति का हिस्सा'

स्टीव को उम्मीद है कि बाएं हाथ के स्पिनर नजमुल इस्लाम, शाकीब अल हसन की गैरमौजूदगी में मेहदी हसन का अच्छा साथ दे सकते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 18, 2018 8:01 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच स्टीव रोड्स ने कहा है कि सलामी बल्‍लेबाज सौम्य सरकार, मोमिनुल हक और मोसाद्देक हुसैन अब भी टीम की 2019 विश्व कप रणनीति का हिस्सा हैं।

इन तीनों खिलाड़ियों को हाल में संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में संपन्‍न एशिया कप में खराब प्रदर्शन के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम से बाहर कर दिया गया था।

वेबसाइट ईएसीपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच स्टीव रोड्स ने कहा है कि वह इन तीनों के घेरलू प्रदर्शन को करीब से देख रहे हैं। कोच ने कहा, ‘खिलाड़ी जब टीम से बाहर जाते हैं तो वह अकेला, निराश, हताश महसूस करते हैं। वह ऐसा महसूस करते हैं कि उन्हें सभी ने छोड़ दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। हम सौम्य और मोमीनुल से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं करते हैं क्योंकि वह शानदार खिलाड़ी हैं। वह अपने आप को टीम में वापस ला सकते हैं। मोसाद्देक भी बाहर हैं। मैं शुक्रवार को होने वाले अभ्यास मैच में मौजूद रहूंगा।’

स्टीव को उम्मीद है कि बाएं हाथ के स्पिनर नजमुल इस्लाम, शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में मेहदी हसन का अच्छा साथ दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘नजमुल शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारुप में इस बात को साबित किया है। हम जानते हैं कि वह वनडे में भी अच्छा कर सकते हैं। अगर वह खेलते हैं तो हमारे पास दो शीर्ष स्तर के गेंदबाज होंगे।’

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)