×

हाथ में गेंद लगने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं स्टीवन स्मिथ!

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान नेट में बल्लेबाजी करते समय घायल हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 24, 2017 2:45 PM IST

बॉक्सिंग डे टेस्ट से दो दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ चोटिल होते होते बचे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले एमसीजी स्टेडियम में नेट अभ्यास के दौरान गेंद स्मिथ के दाएं हाथ में लग गई। दरअसल स्मिथ कैमरे के पास खड़े हुए थे और कैमरून बैंक्रॉफ्ट नेट में बल्लेबाजी कर रहे थे। बैंक्रॉफ्ट के शॉट लगाने के बाद गेंद सीधा स्मिथ के दाएं हाथ पर जा लगी। जिसके बाद स्मिथ ने अपने दस्तानें उतारे और मेडिकल टीम ने तुरंत उनके हाथ की जांच की।

थोड़ी देर बाद स्मिथ ने दस्ताने पहने और नेट में बल्लेबाजी करने चले गए। अभ्यास करते समय स्मिथ के हाथ का दर्द बढ़ गया, उन्होंने शॉट खेलने समय अपना हाथ जोर से झटका और केवल नौ गेंद खेलने के बाद वो लौट गए। हालांकि स्मिथ को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वो बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-sri-lanka-3rd-t20i-preview-and-likely-xis-hosts-will-look-out-for-series-whitewash-in-mumbai-672784″][/link-to-post]

TRENDING NOW

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने स्मिथ के फिट होने की बात कही। वॉर्नर ने बताया, “उसके साथ कोई गड़बड़ नहीं है, वो बिल्कुल ठीक है। आप जानते हैं कि जब भी बल्लेबाजी करते समय कुछ होता है तो वो कैसे प्रतिक्रिया देता है। वो बहुत अजीब है। वो दरअसल समझ नहीं पाया कि गेंद वहां तक कैसे आ गई। मुझे लगता है हम सब इससे चौंक गए थे। शायद गेंद रेलिंग पर लगकर उछल गई।” दरअसल स्मिथ के दाएं हाथ में पिछले कुछ दिनों दर्द हो रहा था और फिर जब गेंद उसी जगह लगी तो स्मिथ परेशान हो गए।”