×

अमित सिन्हा की अर्धशतकीय पारी के दम पर असम ने छत्तीसगढ़ को हराया

असम के कप्तान अमित सिन्हा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 24, 2019 1:58 PM IST

कप्तान अमित सिन्हा और सिबसंकर रॉय की अर्धशतकीय पारियों के दम पर असम टीम ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे राउंड में ग्रुप डी मैच में असम ने छत्तीसगढ़ के दिए 195 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट रहते हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: ईशान किशन का धमाकेदार शतक, झारखंड ने मणिपुर को 121 रनों से हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ने कप्तान हरप्रीत सिंह की 92 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में केवल 2 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान के अलावा शशांक चंद्रेकर ने भी 35 गेंदो पर 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। असम के अबु नेचिम और मुख्तार हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।

195 के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज, रिशव दास और पल्लवकुमार दो ओवर के अंदर आउट हो गए तीसरे नंबर के बल्लेबाज सिवसंकर रॉय ने पारी को संभाला। और उन्हें कप्तान अमित सिन्हा का साथ मिला।

ये भी पढ़ें: कम स्कोर वाले मैच में सर्विसेज ने महाराष्ट्र को 6 विकेट से हराया

TRENDING NOW

सिन्हा और रॉय ने मिलकर 67 रनों की साझेदारी बनाई। 12वें ओवर रॉय के आउट होने के बाद कप्तान ने राजजुद्दीन अहमद के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और असम को लक्ष्य तक पहुंचाया।