×

करुण नायर के शानदार अर्धशतक से कर्नाटक ने मिजोरम को हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से चौथे राउंड में कर्नाटर ने मिजोरम के खिलाफ 137 रनों से बड़ी जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 25, 2019 4:49 PM IST

शीर्ष क्रम बल्लेबाजों करुण नायर और रोहन कदम के शानदार अर्धशतकों के दम पर कर्नाटक ने मिजोरम के खिलाफ मैच में 137 रनों से शानदार जीत हासिल की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के चौथे राउंड में कर्नाटक के दिए 243 रनों के लक्ष्य के जवाब में मिजोरम केवल 105/6 का स्कोर ही बना सकी।

ये भी पढ़ें: विश्व कप 2019 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं मोहम्मद शमी

कटक में खेले जा रहे ग्रुप डी के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 242 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहन कदम ने 51 गेंदो पर 78 रनों की पारी खेली। वहीं करुण नायर ने 33 गेंदो पर 71 रन बनाए। कप्तान मनीष पांडे ने भी 33 रनों की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिजोरम टीम को तरुवर कोहली (36) और अखिल राजपूत (41) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए दोनों सेट बल्लेबाजों को 10 ओवर के अंदर आउट कर दिया।

ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश 75 रन पर ढेर, ओडिशा ने दर्ज की आठ विकेट से जीत

TRENDING NOW

64 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मिजोरम टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया। टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 105 रन ही बना सकी। कर्नाटक की ओर से श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी डाला।