×

सौरभ तिवारी ने खेली 24 गेंद पर 50 रन की पारी, 5 विकेट से जीता झारखंड

हाई स्‍कोरिंग मैच में केरल ने 176/6 रन बनाए। जवाब में झारखंड ने 19.1 ओवर में 180/5 रन बनाकर मैच जीत लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 2, 2019 1:36 PM IST

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2019 (Syed Mustafa Ali Trophy) के मुकाबले में शनिवार को झारखंड (Jharkhand vs Kerala) ने केरल पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। केरल की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 176/6 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने आनंद सिंह 72(47) और सौरभ तिवारी 50(24) के अर्धशतक की मदद से 19वें ओवर की पहली गेंद पर ही मैच जीत लिया।

पढ़ें:- नागालैंड के खिलाफ सुबोध भाटी, हितेन दलाल चमके, सात विकेट से जीता दिल्‍ली

सौरभ तिवारी ने मैच में 208.62 की स्‍ट्राइकरेट से 24 गेंद पर 50 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने पांच छक्‍के और दो चौके भी लगाए। केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्‍लेबाज विष्‍णु विनोद 27(20) और रोहन कुन्नुमल 34(25) के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी बनी। तीसरे नंबर पर खेलने आए कप्‍तान सचिन बेबी ने 23 गेंद पर 36 रन बनाए। विनूप मनोहरन ने 28 गेंद पर पर 31 रन की पारी खेली। अंत में सलमान निजार ने आठ गेंद पर 21 रन की नाबाद पारी खेलकर स्‍कोर को 176 तक पहुंचाया। झारखंड के राहुल शुक्‍ला और विकाश सिंह को दो-दो विकेट मिले।

पढ़ें:  केन विलियमसन के दोहरे शतक से न्‍यूजीलैंड ने बनाई 481 रन की बढ़त

177 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान झारखंड के कप्‍तान ईशान किशन महज 1 रन बनाकर ही आउट हो गए। जिसके बाद सलामी बल्‍लेबाज आनंद सिंह ने तीसरे नंबर पर खेलने आए विराट सिंह 46(29) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी बनी। विराट के आउट होने के बाद बल्‍लेबाजी के लिए आए सौरभ तिवारी ने आनंद सिंह के साथ 42 रन की साझेदारी बनाई। सौरभ अंत तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाने के बाद ही वापस डगआउट लौटे।

TRENDING NOW

केरल के संदीप वॉरियर को दो विकेट मिले जबकि विनूप मनोहरन और अभिषेक मोहन ने एक विकेट निकाला।