T20 Blast: फिंच के तूफानी शतक से समरसेट के खिलाफ सर्रे को मिली जीत
सर्रे की ओर से दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरोन फिंच का बल्ला इस समय काउंटी क्रिकेट में जमकर रन उगल रहा है।
पढ़ें: एशेज सीरीज से बाहर हुए अंपायर जोएल विल्सन, क्रिस गैफनी
फिंच के 53 के गेंदों पर खेली गई 102 रन की नाबाद पारी की बदौलत सर्रे टीम के टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बची हुई है। फिंच ने अपनी धमाकेदार पारी में 9 छक्के और 5 चौके लगाए।
HIGHLIGHTS @AaronFinch5 & @ImranTahirSA in outrageous form to keep hopes of a @VitalityBlast quarter-final alive. pic.twitter.com/mYxquhz8uj
— Surrey Cricket (@surreycricket) August 27, 2019
ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज की शानदार पारी की बदौलत सर्रे ने समरसेट को 6 विकेट से पराजित कर दिया। समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बनाए। एक समय समरसेट की टीम टॉम बैंटन और बाबर आजम के दम पर 8.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना चुकी थी।
पढ़ें: RCB ने साइमन कैटिच को कोच बनाकर सही फैसला किया: माइक हेसन
इसके बाद लेग स्पिनर इमरान ताहिर (4/25) और गारेथ बैटी (2/24) ने सर्रे को शानदार वापसी कराई। 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्रे टीम ने फिंच के नाबाद शतक की मदद से 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान जीत हासिल कर ली।
फिंच के टी20 करियर का ये सातवां शतक है। उन्होंने अपना शतक 52 गेंदों पर पूरा किया। इस जीत से सर्रे के 12 अंक हो गए हैं। समरसेट टीम 13 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
COMMENTS