×

IND Vs IRE: आयरलैंड को हल्‍के में लेने की भूल नहीं करेगी कोहली की सेना

भारत को 27 और 29 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने हैं दो टी-20 मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - June 26, 2018 2:03 PM IST

टीम इंडिया इंग्‍लैंड की धरती पर कदम रख चुकी है। भारत को पहले आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को दो टी-20 मुकाबले खेलने हैं। जिसके बाद जुलाई की शुरुआत से भारत-इंग्‍लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत होगी। पहले तीन टी-20 मुकाबलों के बाद इंग्लिश टीम के खिलाफ भारत को तीन वनडे मैच जुलाई के महीने में खेलने हैं। एक अगस्‍त से मोस्‍ट अवेटिड पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेली जाएगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mayank-agarwal-century-guides-india-a-to-seven-wicket-win-over-west-indies-a-722452″][/link-to-post]

आयरलैंड को हल्‍के में नहीं ले सकता भारत

भारत की टीम मौजूदा समय में आईसीसी टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर है, जबकि आयरलैंड की टीम 17वें स्‍थान पर मौजूद है। ऐसे में सवाल उठता है कि भारत ये सीरीज क्‍या आसानी से आयरलैंड से जीत लेगा। विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी अपने दम पर ही मैच का रुख पलट सकते हैं। भारत को समझना होगा कि आयरलैंड के पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ समय में अच्‍छा प्रदर्शन कर चुके हैं।

आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन जड़ चुके हैं तीन शतक

ऑलराउंड केविन ओ’ ब्रायन का नाम बीते दिनों आयरलैंड के टेस्‍ट डेब्‍यू मैच के दौरान काफी चर्चा में रहा था। भले ही पाकिस्‍तान के खिलाफ आयरलैंड ये मैच हार गई हो, लेकिन केविन ने इस मैच में शतक बनाकर सभी को हैरान कर दिया। 34 वर्षीय केविन टेस्‍ट और वनडे में मिलाकर तीन शतक बना चुके हैं। इसी तरह पॉल स्टर्लिंग, विलियम पोर्टरफील्ड और एंडी बलबीरनी भी आयरलैंड के बड़े खिलाड़ियों में शुमार हैं।

मनीष पांडे की जगह रैना को मिल सकता है मौका

मनीष पांडे के हाल के प्रदर्शन के आधार पर हो सकता है कि कप्‍तान कोहली उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में शामिल न करें। उनकी जगह सुरेश रैना को टीम में जगह मिल सकती है। केएल राहुल का भी प्‍लेइंग इलेवन में खेलना तय माना जा रहा है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के साथ युजवेंद्र चहल को कप्‍तान प्‍लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं।

लंबे दौरे की जीत से शुरुआत करना चाहेगा भारत

TRENDING NOW

भारत का इंग्‍लैंड दौरा करीब तीन महीने तक चलेगा। जिसमें टेस्‍ट, टी-20 और वनडे सीरीज खेली जानी हैं। ऐसे में भारत आयरलैंड के खिलाफ दोनों मैच जीतकर ही तीन जुलाई से शुरु हो रही टी-20 सीरीज में कदम रखना चाहेगा। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5-0 से सीरीज जीतकर पहले ही इंग्‍लैंड के हौसले काफी बुलंद हैं। स्‍कॉटलैंड जैसी 13वें नंबर की टीम वनडे में पहले नंबर पर काबिज इंग्‍लैंड को एकमात्र वनडे मैच हरा चुकी है। ऐसे में भारत आयरलैंड को हल्‍के में लेने की गलती कतई नहीं करेगा।