×

तिलक वर्मा ने लगाई टी20 क्रिकेट में लगातार तीसरी सेंचुरी, श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड भी तोड़ा

तिलक वर्मा ने कमाल की सेंचुरी लगाई. उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 151 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 23, 2024 12:01 PM IST

तिलक वर्मा लगातार मजबूत होते जा रहे हैं. बाएं हाथ के इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को धमाकेदार सेंचुरी लगाई. टूर्नमेंट में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे वर्मा ने मेघालय के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में यह सेंचुरी लगाई. यह टी20 क्रिकेट में उनकी लगातार तीसरी सेंचुरी है.

वर्मा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में लगातार दो टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई थीं. शनिवार को उन्होंने सिर्फ 67 गेंदों पर 151 रन की पारी खेली. इसकी मदद से हैदराबाद ने चार विकेट पर 248 रन का स्कोर बनाया.

इसके साथ ही वह टूर्नमेंट के इतिहास में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई के श्रेयस अय्यर के नामथा. अय्यर ने 147 रन की पारी खेली थी.

वर्मा ने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के लगाए. वह नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे और सिर्फ 28 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. वहीं 51 गेंद पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया.

TRENDING NOW

इससे पहले तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में लगातार दो सेंचुरी लगाई थीं. वह लगातार दो टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे. उन्होंने संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने आईसीसी टी2 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की लिस्ट में 69 स्थान की छलांग लगाई थी. वह अब आईसीसी रैंकिंग में नंबर तीन पर हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवसि हेड और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट हैं.