×

GT20: उमर अकमल ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर पर मैच फिक्सिग के लिए संपर्क करने का आरोप लगाया

पाकिस्तान बल्लेबाज उमर अकमल का कहना है कि पूर्व क्रिकेटर मंसूर अख्तर ने मैच फिक्सिंग को लेकर उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 8, 2019 1:21 PM IST

पाकिस्तान बल्लेबाज उमर अकमल ने हाल ही में ये बयान दिया है कि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मंसूर अख्तर ने कनाडा टी20 लीग के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए उनसे संपर्क किया था।

पाकिस्तान की जियो टीवी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर अख्तर ने अकमल से ग्लोबल टी20 के मैच फिक्स करने के लिए कहा था। अकमल ने इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ग्लोबल टी20 लीग के प्रशासकों को दी। लीग के एंटी करप्शन अधिकारियों ने उन्हें ऐसे प्रस्तावों से सावधान रहने की हिदायत दी है।

अख्तर ने 1980 से 1990 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 19 टेस्ट और 41 वनडे मैच खेले हैं। वो फिलहाल यूएस में रहते हैं और जीटी20 की विनिपेग हॉक्स टीम के अधिकारी हैं। अकमल भी इसी टीम के लिए खेलते हैं।

पढ़ें: कृष्णप्पा गौतम की शानदार हैट्रिक के सामने विंडीज 194 रन पर ढेर

TRENDING NOW

अकमल के मैच फिक्सिंग के प्रस्ताव की बात को सामने लाने के बाद से अख्तर गायब हैं। एंटी करप्शन अधिकारियों ने बाकी खिलाड़ियों से भी अख्तर और एक दूसरे शख्स क्रिश से सावधान रहने के लिए कहा है।