×

मिताली, हरमनप्रीत वनडे और टी20 की कप्तान बनी रहेंगी, वेदा कृष्णामूर्ति बाहर

भारतीय टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 21, 2018 6:14 PM IST

अनुभवी बल्‍लेबाज मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहीं वेदा कृष्णामूर्ति को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

भारतीय टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी।

पिछले महीने टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारत का यह पहला दौरा है। टी20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था। डब्ल्यू वी रमन को मुख्य कोच बनाने के बाद भारत की वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया गया।

पढ़ें: ‘हम चाहते थे कि कुंबले पद पर बने रहें लेकिन उन्‍होंने इनकार कर दिया’

गैरी कर्स्टन कोच बनने की दौड़ में रमन से आगे थे लेकिन वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल टीम के कोच का पद छोड़ने को तैयार नहीं थे ।

बीसीसीआई ने 30 नवंबर को रमेश पोवार का कार्यकाल खत्म होने के बाद नए आवेदन मांगे थे ।

मिताली ने शुक्रवार को चयन समिति की बैठक में भाग लिया जबकि ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रही हरमनप्रीत स्काइप के जरिए जुड़ी थीं। चयन समिति की प्रमुख हेमलता काला ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के सामने टीम का ऐलान किया।

पढ़ें: विराट कोहली की भूख भारत को अभी भी जीत का दावेदार बनाती है: विव रिचडर्स

वेदा की जगह मोना मेशराम को वनडे टीम में शामिल किया गया। शिखा पांडे ने टी20 टीम में चोटिल पूजा वस्त्रकार की जगह ली। वहीं वेदा की जगह प्रिया पूनिया को लिया गया।

वनडे टीम :

मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्‍स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, मोना मेशराम, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, डायलान हेमलता, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे ।

टी20 टीम :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , स्मृति मंधाना, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्‍स, अनुजा पाटिल, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडे, तान्या भाटिया, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव , अरूंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)