विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में रविवार को एलीट ग्रुप सी में कुल तीन मुकाबले खेले गए। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय ने टीम के लिए 44 रन की अहम पारी खेली, लेकिन अन्य खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण तमिलनाडु को जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने चार विकेट से मात दी। इसी तरह बंगाल ने राजस्थान और झारखंड ने गुजरात को हराया।
पहला मुकाबला
तमिलनाडु द्वारा दिए गए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जम्मू एंड कश्मीर ने 41वें ओवर में ही मैच जीत लिया। तमिलनाडु की तरफ से अभिनव मुकुंद ने 49 तो मुरली विजय ने 44 रन की पारी खेली। अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर समय नहीं बिता सका। तमिलनाडु 40वें ओवर में ही ऑलआउट हो गया। उमर नजीर मीर ने तमिलनाडु के चार खिलाड़ियों के विकेट निकाले। जम्मू कश्मीर की तरफ से बल्लेबाजी के दौरान परवेज रसूल ने 70 गेंद पर 71 रन की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
दूसरा मुकाबला
दूसरे मुकाबले में बंगाल ने राजस्थान को छह विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमर 79*(86) की अर्धशतकीय पारी की मदद से राजस्थान ने 177/9 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बंगाल ने 38वें ओवर में ही मैच जीत लिया। बंगाल के लिए ईशान पोरेल ने चार विकेट निकाले। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान विवेक सिंह 65(50) और कप्तान मनोज तिवारी 56*(116) ने जीत में अहम भूमिका निभाई।
तीसरा मुकाबला
झारखंड ने गुजरात द्वारा दिए 108 रन के लक्ष्य को 22वें ओवर में बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात की तरफ से पीयूष चावला 41(39) ने सर्वाधिक रन बनाए। इसके बाद टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर 13 रन रहा जिसे नौवें नंबर के खिलाड़ी ने बनाया। झारखंड की तरफ से वरुण आरोन ने तीन तो राहुल शुक्ला और उत्कर्ष सिंह ने दो-दो विकेट लिए। बल्लेबाजी के दौरान कप्तान ईशान किशन 64(52) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की।