Advertisement

Vijay Hazare Trophy: युवा बल्‍लेबाज ने 163* रन ठोक असम को दिलाई 113 रन से जीत

असम ने पहले बल्‍लेबाजी कर 324 रन बनाए। जवाब में मिजोरम की टीम 211 रन ही बना पाई।

Vijay Hazare Trophy: युवा बल्‍लेबाज ने 163* रन ठोक असम को दिलाई 113 रन से जीत
Updated: September 25, 2019 8:23 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

स्वरूपम पुर्याकाष्ठा (नाबाद 163) के शानदार शतक के बाद रोशन आलम (45/4) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर असम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 के प्लेट ग्रुप मैच मेंk बुधवार को मिजोरम को 113 रन से हरा दिया।

असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 324 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने मिजोरम को छह विकेट पर 211 रन पर रोक दिया।

मिजोरम के लिए अबरार काजी ने नाबाद 78 रन बनाए। उनके अलावा परवेज अहमद ने 38 और एमाटी ने 36 रनों का योगदान दिया। असम की ओर से रोशन के चार विकेटों के अलावा रियान पराग और अबु नेचीम ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले असम ने तीन विकेट पर 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्वरूपम ने 150 गेंदों पर 18 चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान सिबशंकर रॉय ने नाबाद 79 और गोकुल शर्मा ने 57 रनों का योगदान दिया।

मिजोरम के लिए लालरुई राल्टे, सुमित लांबा और अबरार काजी ने एक-एक विकेट लिए।

पुडुचेरी बनाम मेघालय

इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में पुड्डुचेरी ने मेघालय को चार विकेट से हरा दिया। मैदान गीला होने के कारण मैच को 28-28 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन का स्कोर बनाया।

पुड्डुचेरी ने 23.5 ओवर में छह विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। विजेता टीम के लिए सुरेश कुमार ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement