×

विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 12, 2017 8:51 AM IST

विराट कोहली  © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

ताजा जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान और विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष पर बरकरार हैं। कोहली के बाद इस सूची में डेविड वॉर्नर, एबी डीविलियर्स, जो रूट और बाबर आजम जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन कोई भी कोहली को शीर्ष से हटा नहीं सका। हालांकि कोहली और वॉर्नर के बीच केवल 12 अंको का फर्क है लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल कोई वनडे मैच नहीं खेल रही है इसलिए वॉर्नर का कोहली से आगे निकलना मुश्किल है।

वहीं अगर दूसरे भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी को तीन स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 12वें स्थान पर आ गए हैं। साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे 13 अंकों की बढ़त के साथ 23वीं रैंक पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की सूची तो भारतीय खिलाड़ियों से भरी है लेकिन गेंदबाजों और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष दस में कोई भी भारतीय नहीं है। हालांकि भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को 22 अंको का फायदा मिला है जिससे वह वनडे ऑलराउंडर्स की सूची में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 26वीं रैंक पर पहुंच गए हैं। [ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, जहीर खान गेंदबाजी कोच]

TRENDING NOW

पांड्या के अलावा रवींद्र जडेजा भी वनडे ऑलराउंडर्स की सूची में शामिल है। जडेजा 240 अंको के साथ 13वें स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो शीर्ष 20 में भारत के भुवनेश्वर कुमार (13) और अक्षर पटेल (20) ही हैं। वहीं भारतीय टीम के प्रमुख रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा 21वें और 22वें स्थान पर हैं