×

सचिन तेंदुलकर बने वीरेंद्र सहवाग के नए निशाने

हाल ही में टीम इंडिया कोलकाता टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर नंबर 1 टीम बन गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 5, 2016 11:08 AM IST

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग © Getty Images
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग © Getty Images

वीरेंद्र सहवाग और उनके व्यंग्य वाले ट्वीट अक्सर लोगों को प्रभावित करते हैं। वह अक्सर अपनी ट्वीट में बड़े क्रिकेटरों और फिल्मस्टारों को निशान बनाते हैं और अपने मजाकिया लहजे से सबके दिलों को भीतर तक कुरेद जाते हैं। सहवाग ने इस बार अपनी ट्वीटर रूपी व्यंग्य बाणों से अपने पूर्व ओपनिंग पार्टनर सचिन तेंदुलकर को निशाना बनाया है। हाल ही में टीम इंडिया कोलकाता टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर नंबर 1 टीम बन गई। ऐसे में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेटरों को बधाई देने के लिए ट्विटर का रुख किया। उन्होंने लिखा, “भारतीय टीम द्वारा शानदार जीत और वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक पोजीशन फिर से हासिल करने पर बहुत- बहुत बधाईयां #INDvNZ।”

इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए, वीरेंद्र सहवाग जो सीरीज के ऑफिसियल ब्रॉडकास्टर हैं, उन्होंने सचिन की टांग खींचते हुए कहा, “ओह गॉड जी, कभी- कभी कॉमेंटेटर को भी प्रोत्साहित कर दिया कीजिए। थोड़ी प्रेरणा मिल जाएगी।” ये बात जगजाहिर है कि अपने क्रिकेट खेलने वाले दिनों से ही सहवाग मजाकिया रहे हैं और अक्सर उनके साथी खिलाड़ी व सीनियर उके जाल में फंस जाते थे। हालांकि, तेंदुलकर ने शायद ही सोचा होगा कि उनके संन्यास लेने के इतने दिन बाद भी ऐसा होगा। क्योंकि ऐसा कहा जाता है, “आप खतरनाक बांसर से बच सकते हैं, लेकिन आप खतरनाक बाउंसर गेंद से नहीं बच सकते।” सहवाग ने भारत के लिए अपना अंतिम वनडे साल 2013 में पाकिस्तान के लिए खेला था। तबसे सहवाग कॉमेंट्री व ट्विटर पर लगातार सक्रिय नजर आते हैं।