×

MI vs RCB: सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तरह भाग रही थी RCB, हार्दिक ने एक ही ओवर में...

मुंबई: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से तो कमाल करते ही हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी भी कमाल है. सोमवार, 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मैच में अपनी टीम की वापसी करवाई. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मैच में हार्दिक ने अपने तीसरे ओवर...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 7, 2025 9:08 PM IST

मुंबई: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से तो कमाल करते ही हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी भी कमाल है. सोमवार, 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मैच में अपनी टीम की वापसी करवाई. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मैच में हार्दिक ने अपने तीसरे ओवर में ये दो कामयाबियां हासिल कीं.

14 ओवर बाद रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 143 रन था. विराट कोहली और रजत पाटीदार का बल्ला खूब हल्ला कर रहा था. ऐसा लग रहा था जैसे बेंगलुरु को रोकना आसान नहीं है. लेकिन हार्दिक ने गेंदबाजी में कमाल किया.

ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक ने विराट कोहली को आउट किया. कोहली 67 रन पर खेल रहे थे. और सेंचुरी उनकी पहुंच में लग रही थी. ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने थोड़ा क्रॉस जाकर खेलना चाहा. लेग साइड पर उन्हें खाली जगह दिख रही थी तो उन्होंने उसका फायदा उठाना चाहा. लेकिन वह गेंद को अच्छी तरह टाइम नहीं कर पाए. गेंद हवा में ऊंची गई. और डीप मिड विकेट पर नमन धीर ने आसान सा कैच लपका. वह 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 42 गेंद पर 67 रन बनाकर आउट हुए.

हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ आईपीएल में 900 रन पूरे किए. वह ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए.

इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने लियाम लिविंगस्टन को आउट कर दिया. लिविंगस्टन आक्रामक बल्लेबाज हैं और अगर वह क्रीज पर टिक जाते तो स्कोर को सुपरफास्ट गति मिलती. हार्दिक ने गेंद को स्टंप की लाइन में रखा. लिविंगस्टन ने स्कूप खेलना चाहा लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. गेंद हवा में ऊंची गई. और शॉर्ट थर्ड मैन पर जसप्रीत बुमराह ने आसान सा कैच किया.

TRENDING NOW

इसके साथ ही हार्दिक पंड्या ने टी20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए.