×

हार के बाद उंगली दिखाकर बोलते रहे संजीव गोयनका, चुपचाप सुनते रहे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की टीम को सीजन में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. टीम की हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की ऋषभ पंत से बात करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि गोयनका का लहजा काफी तल्ख है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 2, 2025 12:21 PM IST

नई दिल्ली: Sanjiv Goenka Talking to Rishabh Pant- लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह टीम के कप्तान ऋषभ पंत के साथ गुस्से में बात करते हुए दिख रहे हैं. मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम की हार के बाद मैदान पर पंत के साथ गोयनका की इस बातचीत पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. मंगलवार को टीम को इकाना स्टेडियम पर हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और टीम ने सात विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया. पंजाब ने 16.2 ओवरों में दो ओवर में 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

इस हार के बाद संजीव गोयनका को पंत के साथ तल्खी से बात करते हुए देखा गया. पंत का बल्ला इस सीजन में बिलकुल नहीं चल रहा है. अपने निजी प्रदर्शन को लेकर भी वह आलोचकों के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें गोयनका घरेलू मैदान पर टीम के पहले ही मैच में हार के बाद काफी गुस्से में लग रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ऐसा लग रहा था कि यह पंजाब के क्यूरेटर ने…, हार के बाद निराश जहीर खान ने क्या-क्या कह दिया

पहले भी की थी बात

इससे पहले, जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हार मिली थी तब भी गोयनका ने पंत के साथ लंबी बातचीत की थी. पंत की बल्लेबाजी की बात करें तो यह विकेटकीपर बल्लेबाज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए. वह सिर्फ 2 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने सीधा शॉट युजवेंद्र चहल के हाथों में शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में दे मारा. अभी तक तीन मैचों में पंत सिर्फ 17 रन ही बना सके हैं.

पंत का बल्ला भी है शांत

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 15 रन बनाए थे. हालांकि इस मैच में उनकी टीम को जीत मिली थी. और इससे खुश होकर गोयनका ने उन्हें गले भी लगाया था. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार नीलामी से पहले ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था. हालांकि ऑक्शन में उन्होंने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी. पर बाजी लखनऊ के हाथ लगी थी जिसने 27 करोड़ रुपये देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था.

यह पहला मामला नहीं है जब संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka Talking to Rishabh Pant) का अपनी टीम के कप्तान के साथ इस तरह बात करने की तस्वीरें या वीडियो सामने आया हो. इससे पहले बीते साल जब केएल राहुल टीम के कप्तान थे, तब भी सभी ने देखा था कि गोयनका ने हार के बाद उनसे काफी सख्ती से बात की थी. इस रवैये की खूब आलोचना भी हुई थी.

TRENDING NOW

पंत ने कहा- हमने रन कम बनाए

मैच के बाद ऋषभ पंत ने माना कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए. उन्होंने कहा कि हमने जो स्कोर बनाया यह काफी नहीं था. पंत ने कहा, ‘यह काफी नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए. यह खेल का एक हिस्सा है – हमारा पहला घरेलू मैच था इसलिए अब भी परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं.’