×

West Indies vs Australia, 3rd ODI: वनडे सीरीज में हार के बाद कीरोन पोलार्ड ने पिच पर उठाए सवाल, बोले- ऐसे...

West Indies vs Australia, 3rd ODI: कीरोन पोलार्ड की टीम को ऑस्‍ट्रेलिया ने 1-2 से मात दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 27, 2021 10:28 PM IST

West Indies vs Australia, 3rd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज में मिली हार के बाद पिचों की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई है। तीसरे वनडे में छह विकेट से मिली हार के बाद पोलार्ड ने कहा, “बारबाडोस आने पर मुझे लगा कि दोनों टीमें इस पिच पर संघर्ष करेगी और मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह अस्वीकार्य है।”

Krunal Pandya के कोरोना संक्रमित होने से इन खिलाड़ियों की लग सकती है लौटरी, एक मौके का है इंतजार

उन्होंने कहा, “हम कोई बहाना नहीं दे रहे हैं। हम इस बात को स्वीकार्य करते हैं कि हमने अच्छे से बल्लेबाजी नहीं की। लेकिन मुझे नहीं लगता कि अंतर्राष्ट्रीय टीमों के लिए यह स्कोर ठीक हैं। सेंट लुसिया से यहां आना मेरे ख्याल से हास्यास्पद है।”

TRENDING NOW

IND vs SL: कोरोना संक्रमण के कारण Krunal Pandya टी20 सीरीज से बाहर, पूरी टीम आइसोलेशन में

पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा कि बेवजह खराब विकेटों पर खराब स्कोर के लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।