×

कौन हैं टीम इंडिया का हिस्सा बनने वाले यश दयाल, यूपी के लाल का कमाल

कौन हैं यश दयाल जिन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया हैं. बाएं हाथ के इस पेसर ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसका इनाम इन्हें मिला है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - November 1, 2022 1:22 PM IST

मुंबई: यश दयाल को पहली बार भारतीय वनडे इंटरनैशनल टीम का बुलावा मिला है. सोमवार को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. वर्ल्ड कप के फौरन बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है. वहां तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद दिसंबर में टीम इंडिया तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश जाएगी. बाएं हाथ के पेसर दयाल को इसी दौरे के लिए चुना गया है.

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे दयाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं. साल 2018 से वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व क रहे हैं.

बीसीसीआई ने वर्कलोड मैनेजमेंट के आधार पर न्यूजीलैंड दौरे के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है. कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है.

वहीं बांग्लादेश के लिए मजबूत भारतीय टीम भेजी जा रही है. वहीं कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा रहा है. यादव को आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 24 साल के इस गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के लिए 9 मैचों में 11 विकेट लिए.

उत्तर प्रदेश की बात करें तो उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास और 14 लिस्ट ए मैच खेले हैं. दयाल को क्रिकेट विरासत में मिला है. उनके पिता चंद्रपाल भी तेज गेंदबाज थे. उन्होंने विज्जी ट्रॉफी में खेला है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में जब भारतीय टीम में कोरोना की एंट्री हुई थी तब दयाल को बैकअप के तौर पर बुलाया गया था.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम:
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहवाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया:
वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा (फिटनेस में क्लीयर होने के बाद), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर

TRENDING NOW

टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवि अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी. मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर