×

IPL 2020 में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं धोनी? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले दो मैच लगातार हारे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 26, 2020 5:16 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रनों का पीछा करते हुए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी ना करने के लिए काफी आलोचना झेल रहे हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने धोनी के इस फैसले के पीछे का कारण का खुलासा किया है।

अपने यू-ट्यूब शो आकाशवाणी पर चोपड़ा ने कहा, “जब आप धोनी के बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि रुतुरात गायकवाड़ और मुरली विजय कहां बल्लेबाजी कर सकते हैं। केदार जाधव को आखिर में भेजने का क्या फायदा। मैं समझ सकता हूं कि धोनी कहां बल्लेबाजी कर रहे हैं और क्यों वहां बल्लेबाजी कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “फाफ डु प्लेसिस को छोड़कर उनका शीर्ष क्रम संघर्ष कर रहा है। शेन वाटसन रन बनाएगा, मुझे उसकी ज्यादा चिंता नहीं है। मुझे विजय और गायकवाड़ की चिंता है।”

कौन है IPL 2020 का नंबर-1 बल्लेबाज, गंभीर ने दिया जवाब

पूर्व क्रिकेटर ने माना कि चेन्नई टीम को अपने सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना और स्पिन हरभजन सिंह की कमी खल रही है। उन्होंने कहा, “वो रैना को मिस कर रहे हैं। उन्हें उसका विकल्प नहीं मिला है। इससे उन्हें तकलीफ हो रही है। हरभजन सिह के रहने से स्क्वाड और मजबूत होता।”

उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल वो एक संघर्षरत टीम हैं। 180 रन का लक्ष्य उनके लिए मुश्किल है, 150-160 उनकी रेंज में आता है, ऐसा होने के लिए, मुझे लगता है कि धोनी को 6 गेंदबाज खिलाने होंगे।”

TRENDING NOW

चोपड़ा ने ये भी कहा कि धोनी के पांच गेंदबाज खिलाने का कारण ये है कि उन्हें फिलहाल अपनी फॉर्म पर पूरा भरोसा नहीं है, ऐसे में वो एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं। जिसके बाद केवल 5 गेंदबाजों की ही जगह बनती है, चूंकि कप्तान धोनी वाटसन या जाधव से गेंदबाजी नहीं करवाना चाहते हैं।