×

शाहिद आफरीदी के आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पर फैंस ने किया झुककर सलाम

वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले गए टी20 मैच के साथ आफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 1, 2018 11:24 AM IST

वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए चैरिटी टी20 मैच के साथ ही पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेट शाहिद आफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच में वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्तानी करते हुए आफरीदी को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर गॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे आफरीदी केवल 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए। सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी की मदद से वेस्टइंडीज ने 72 रनों से ये मैच जीत लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/evin-lewis-scores-fifty-samuel-badree-helps-west-indies-register-easy-win-against-world-xi-in-charity-t20i-match-717383″][/link-to-post]

आफरीदी के आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों और फैंस ने उन्हें बधाई दी। पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 खेल चुके आफरीदी ने इर्मा और मारिया में हरीकेन पीड़ितों के लिए 20,000 डॉलर दान देने का ऐलान किया। आफरीदी के साथी और पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक ने भी ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट कर आफरीदी को शुभकामनाआएं दी।

 

 

चैरिटी टी20 मैच के दौरान जब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन ने आफरीदी से कमबैक के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ‘आप तो मेरी हालत देख ही रहे हैं’। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 11,196 रन और 541 विकेट हासिल कर चुके आफरीदी को उनके फैंस टी20 लीगों में खेलते देख पाएंगे।