×

युवराज सिंह के बल्ले का धमाका, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाई IML के फाइनल में जगह

युवराज सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की. और उनकी पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हरा दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 9, 2025 1:01 PM IST

युवराज सिंह का बल्ला जब चलता था तो गेंद मैदान के बाहर और विपक्षी टीमों के चेहरे पर शिकन होती थी. और यह बात आज भी लागू है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल में उन्होंने ऐसा ही धमाका दिखाया. 13 मार्च को रायपुर में खेले गए युवराज ने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और नॉक-आउट मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके युवराज ने आईएमएल, टी20 लीग में धुआंधार बल्लेबाजी की. इस लीग में दुनियाभर के रिटायर क्रिकेटर ही खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और भारत ने सात विकेट पर 220 रन का स्कोर बनाया. भारत ने मुकाबला 94 रन से अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 रन ही बना सकी.

युवराज ने 30 गेंद पर 59 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया. युवराज ने खास तौर पर स्पिनर्स को निशाना बनाया. इसमें ब्रेस मैकगेन, स्टीव ओ’केफी और जेवियर डॉर्थी शामिल थे. युवराज ने अपने ट्रेडमार्क स्वीप शॉट से कई रन बनाए. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर युवराज की पारी देखकर फैंस भी जोश से भर गए.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. और लेग स्पिनर मैकगेन के एक ही ओवर में तीन छक्के लगाए. और शेन वॉटसन की टीम पर अपनी धाक जमाई.

युवराज ने इससे भी नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया है. फिर चाहे वह 2000 की आईसीसी नॉक-आउट ट्रॉफी हो. या 2007 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच हो. इसके अलावा 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर-फाइनल में भी युवराज ने भारत की जीत में मैच जिताऊ पारियां खेली थीं.

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 30 गेंद पर 42 रन बनाए. इसमें उन्होंने सात चौके लगाए. और स्टुअर्ट बिनी ने 21 गेंद पर 36 रन और यूसुफ पठान ने 10 गेंद पर 23 रन की पारी खेली. इरफान पठान ने भी 7 गेंद पर 19 रन बनाए.

जवाब में, पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम लक्ष्य से भटक गई. विनय कुमार ने खतरनाक शेन वॉटसन (5) को सस्ते में आउट करके शुरुआत की और फिर शॉन मार्श (21) को आउट किया.

TRENDING NOW

इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए.