×

जहीर खान बोले- भारत और इंग्‍लैंड विश्‍व कप जीत के प्रबल दावेदार

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारत के निरंतर अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की और इसी के दम पर उसे खिताब की रेस में खड़ा किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - February 20, 2019 6:59 PM IST

भारत के सबसे सफल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में इस साल होने वाले आईसीसी विश्व कप (50 ओवर) में मेजबान इंग्लैंड के साथ-साथ भारत भी खिताब का प्रबल दावेदार है।

पढ़ें: पूर्व कप्‍तान स्‍टीफन फ्लेमिंग और मैक्‍कुलम ने टेलर को दी बधाई

जहीर ने हालिया दौर में सीमित ओवरों में भारत के निरंतर अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की और इसी के दम पर उसे खिताब की रेस में खड़ा किया है। 2011 विश्व विजेता टीम का अहम हिस्सा रहे जहीर ने हालांकि भारतीय टीम को मेजबान इंग्लैंड से सतर्क रहने की बात कही।

जहीर ने बुधवार को इंटरव्‍यू में कहा, ‘इस बार विश्व कप का फॉर्मेट अलग होगा। प्रत्येक टीम को एक-दूसरे से मैच खेलना है और जिस तरह की भारतीय टीम की ताकत है, जिस निरंतरता के साथ हर एक खिलाड़ी अपनी भूमिका निभा रहा है और इस टीम ने सफेद गेंद से जिस निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है, उससे मुझे लगता है कि टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचने में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी।’

पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्‍तान का पलड़ा भारी

विश्व कप-2011 में नौ मैचों में 21 विकेट लेकर भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले जहीर ने कहा कि मौजूदा समय में दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि इंग्लैंड को अपनी घरेलू परिस्थितियों का ज्यादा फायदा मिलेगा।

TRENDING NOW

बकौल जहीर, ‘हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड अपने घर में खेलगा। इसलिए मेजबान होने के नाते उसे घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी मिलेगा। इंग्लैंड ने हाल के दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। भारत और इंग्लैंड फाइनल तक पहुंचने का माद्दा रखते हैं।’