×

IPL 2025 में नहीं दिखेंगे ये 5 सितारे, पिछले सीजन थी धमाकेदार वैल्यू

इस 18वें सीजन में कई नए खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे. इस बीच ऐसे भी खिलाड़ी होंगे जो बीते सीजन तक बड़ा नाम थे लेकिन एक साल में ही वे सीन से बाहर हो गए. नजर डालते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर.


इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मैच में बीते सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

इस 18वें सीजन में कई नए खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे. इस बीच ऐसे भी खिलाड़ी होंगे जो बीते सीजन तक बड़ा नाम थे लेकिन एक साल में ही वे सीन से बाहर हो गए. नजर डालते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर.

Shardul Thakur. (Source:ANI)

शार्दुल ठाकुर

आईपीएल 2025 की नीलामी में शार्दुल ठाकुर को कोई खरीदार नहीं मिला. ठाकुर ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मैच खेले. और कुल पांच विकेट लिए. वह बल्ले और गेंद से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए. और शायद इसी वजह से उन्हें टीम ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया. किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. हालांकि इसके बाद शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए बल्ले और गेंद से कमाल कर दिया. अगर किसी फ्रैंचाइजी का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो शार्दुल टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी साव

एक वक्त था जब पृथ्वी शॉ को दुनिया के बेहतरीन युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिना जा रहा था. लेकिन इस बार शॉ को किसी ने नहीं खरीदा. हालांकि उन्होंने अपना बेस प्राइस घटाकर 75 लाख रुपये कर दिया था. लेकिन उन्हें कोई खरीदार इसके बावजूद नहीं मिला. साव ने टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी लगाई.

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में उन्हें की मौके दिए. लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 198 रन ही बनाए. और इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. और एक वक्त पर भारतीय क्रिकेट के भविष्य का सितारा कहे जाने वाले साव के बारे में अब चर्चा भी नहीं हो रही है.

Cameroon Green
Cameroon Green

TRENDING NOW


कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को भी आप आईपीएल के 18वें सीजन में नहीं देख पाएंगे. ग्रीन ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया. लेकिन 2024 में उन्हें आरसीबी के लिए ट्रांसफर कर दिया गया.

ग्रीन ने 13 मैचों में 255 रन बनाए और 10 विकेट लिए. ग्रीन को बेंगलुरु की टीम ने रिलीज कर दिया था. अगर वह नीलामी में आते तो उन्हें अच्छी रकम मिल सकती थी. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनकी लोअस स्पाइन में चोट लग गई. और इस वजह से वह लंबे वक्त के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए.

David Warner
David Warner

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर को भी इस नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा. साल 2016 में चैंपियन बनने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे वॉर्नर को टीम ने रिलीज कर दिया था. और इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से लिया था. और उनके करियर का चरम निकल चुका है और शायद इसी वजह से उन्हें किसी भी टीम ने चुनने का फैसला नहीं किया. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. वॉर्नर ने खुद को पाकिस्तान सुपर लीग में रिजस्टर किया. और उन्हें कराची किंग्स ने उन्हें चुन लिया. हालांकि वह इससे बाहर हो सकते हैं.

Shikhar dhawan
(Image credit- Punjab Kings X)

शिखर धवन

शिखर धवन को भी आप इस बार आईपीएल में नहीं देखेंगे. वह पंजाब किंग्स के कप्तान रहे. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. धवन ने सितंबर 2024 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

उन्हें पंजाब किंग्स ने साल 2024 में टीम का कप्तान बनाया था. हालांकि उन्होंने सिर्फ पांच मैच खेले. इसके बाद उनके कंधे में चोट लग गई थी. संन्यास के फौरन बाद उन्होंने रिटायर्ड प्लेयर्स के टूर्नामेंट में भाग लिया.

trending this week