×

MI का यह बॉलर, डेब्यू पर ही छाया बड़ा रिकॉर्ड बनाया- IPL के पहले ही मैच में बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले गेंदबाज

IPL 2025- आईपीएल के इतिहास में अपने पहले ही मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज.

Ashwani Kumar best bowling on debut by indian

Ashwani Kumar best bowling on debut by indian

अश्वनी कुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करते हुए सोमवार, 31 मार्च को 2025 को उन्होंने डेब्यू पर ही चार विकेट लिए. यह आईपीएल में किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Ashwani Kumar
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार

मुंबई इंडियंस के इस बाएं हाथ के पेसर ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए इस मैच में उन्होंने यह प्रदर्शन किया और अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिलाई.

Amit Singh

अमित सिंह

राजस्थान रॉयल्स के इस पेसर साल 2009 में खेले गए मुकाबले में 9 रन देकर तीन विकेट लिए थे. पंजाब किंग्स के खिलाफ, साउथ अफ्रीका के डरबन में खेले गए मुकाबले में उन्होंने तब का डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भारतीय रिकॉर्ड बनाया था. जो पिछले मैच तक कायम था.

Vijaykumar took 3 wickets on debut
Vijaykumar took 3 wickets on debut

TRENDING NOW


विशाख विजयकुमार

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाएं हाथ के इस पेसर ने अपने पहले ही मैच में तीन विकेट लिए थे. 2023 में बेंगलुरु में खेले गए मैच में उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे.

Sandeep Sharma made his debut for kings xi punjab
Sandeep Sharma made his debut for kings xi punjab

संदीप शर्मा

अब आईपीएल के अनुभवी गेंदबाजों में शुमार संदीप शर्मा ने साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए तीन विकेट हासिल किए थे. पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करते हुए मोहाली में दाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

mayank-markande
mayank-markande made his debut for mumbai indians

मयंक मार्कंडे

इस पूरी लिस्ट में यह इकलौते स्पिनर हैं. मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करते हुए इस लेग स्पिनर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2018 में तीन विकेट लिए थे. उन्होंने 24 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की थीं.

trending this week