×

GT vs RCB: इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी नजरें, जेहन में होगा मिशन टी20 वर्ल्ड कप

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ अभी दूर की कौड़ी है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को हराकर उसके हौसले बुलंद हैं.

GT vs RCB

GT vs RCB

गुजरात टाइटंस के लिए यह टूर्नमेंट मिलाजुला रहा है. उसका पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था. उस मैच में टीम की रणनीति पर सवाल उठे थे. टीम ने अपने अच्छे गेंदबाज संदीप वारियर से सिर्फ तीन ही ओवर करवाए थे. वहीं रॉयल चैलेंजर्स की टीम अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहुंची है. पॉइंट्स टेबल में टीम की हालत खराब है लेकिन आज की जीत उसकी उम्मीदों को जिंदा रख सकती है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. दोपहर बाद साढ़े तीन बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी धमाल मचा सकते हैं.

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में जगह मिली थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. इसके बाद यह सवाल था कि वापसी के बाद वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करेंगे. शुरुआत पाटीदार की उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई. ऐसा लगा कि वह अपना विकेट फेंक रहे हैं. लेकिन बीते कुछ मैचों में उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने धुआंधार हाफ सेंचुरी बनाई. स्पिनर्स के खिलाफ वह अच्छा खेलते हैं और गुजरात की स्पिन तिकड़ी (राशिद खान, नूर अहमद, साई किशोर) के खिलाफ पाटीदार बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.

राशिद खान

राशिद के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है. वह दुनिया के चोटी के गेंदबाज हैं. हालांकि इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 8 विकेट लिए हैं. लेकिन इस बात से हर कोई वाकिफ है कि राशिद को हल्के में लेना कितना भारी पड़ सकता है. राशिद न सिर्फ रनों को रोकते हैं बल्कि विकेट भी लेते हैं. खान ने 7.44 की इकॉनमी से रन दिए हैं. कई बार राशिद की किफायती गेंदबाजी का फायदा दूसरे छोर के गेंदबाज को मिलता है. इसके अलावा वह निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

TRENDING NOW


शुभमन गिल

क्या शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप जाएंगे… यह भी एक बड़ा सवाल है. और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जब गिल बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो कहीं न कहीं उनके जेहन में भी यह सवाल हो सकता है. बीते सीजन में गिल ने 893 रन बनाए थे. हालांकि इस बार वह 9 मैचों में 304 रन ही बना सके हैं. तो क्या यह कप्तानी का दबाव है? या फिर उनके खेलने का अंदाज बदल चुका है. गिल को शुरुआत करने में भले ही वक्त लगता हो लेकिन एक बार सेट होने के बाद वह तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं.

विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन एक सवाल उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. वह है स्ट्राइक रेट. विराट ने 61.43 के बल्लेबाजी औसत से नौ मैचों में 430 रन बनाए हैं. वह यहां सबसे ऊपर हैं. उनका स्ट्राइक रेट 145.76 का है. लेकिन इस लिस्ट में देखें तो कोहली का नंबर 29वां हो जाता है. हालांकि कोहली की भूमिका अलग है. वह इस सीजन में एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. लेकिन जिस अंदाज में इस बार आईपीएल खेला जा रहा है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के रन बनाने की रफ्तार पर कुछ तो सवाल उठेंगे.

मोहम्मद सिराज

सिराज के लिए आईपीएल 2024 बहुत अच्छा नहीं रहा है. जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप में जाना तय है. और सिराज का नाम दूसरा हो सकता है. सिराज की कोशिश होगी कि गुजरात के खिलाफ मैच में वह अपने खेल में सुधार करें. बेंगलुरु को इस मैच में अगर जीत हासिल करनी है तो सिराज को न सिर्फ विकेट लेने होंगे बल्कि साथ ही रनों के प्रवाह पर भी रोक लगानी होगी. सिराज ने 9.63 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की है. और इस अनुभवी गेंदबाज से इससे बेहतर की उम्मीद की जाती है. और तो और वह विकेट भी नहीं ले पाए हैं. उन्होंने सिर्फ पांच विकेट लिए हैं. इस मैच का उनका बेहतर प्रदर्शन बेंगलुरु के लिए बहुत जरूरी है.

trending this week