×

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए 5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप, 4 बार तो एक ही नाम

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने वाली जोड़ियां कौन सी हैं. इसमें एक नाम तो चार बार नजर आता है.

5 biggest Partnership for India in Champions Trophy

5 biggest Partnership for India in Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगी. भारतीय टीम ने इस टूर्नमेंट को दो बार जीता है. 1998 में शुरू हुई इस ट्रॉफी में साल 2002 में भारत और श्रीलंका इसके संयुक्त विजेता थे. साल 2013 में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था. साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हराया था. भारतीय टीम के लिए इस टूर्नमेंट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने वाली जोड़ियां कौन सी हैं.

वीरेंद्र सहवाग और सौरभ गांगुली

भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और सौरभ गांगुली के नाम है. इन दोनों ने साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में 192 रन की पार्टनरशिप की थी. सहवाग ने 104 गेंद पर 126 और गांगुली ने 109 गेंद पर 117 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने 269 का स्कोर बनाया था. भारत ने सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण (4) का विकेट खोलकर 39.3 ओवर में ही 271 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

विराट कोहली और रोहित शर्मा

भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी सबसे साझेदारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम आता है. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 178 रन जोड़े थे. बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 264 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के नाबाद 123 और विराट कोहली के नाबाद 96 रनी बदौलत 40.1 ओवर में ही 265 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

TRENDING NOW


सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण

भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी तीसरे नंबर पर सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है. इन दोनों ने केन्या के खिलाफ 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे विकेट के लिए 161 रन जोड़े थे. इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेले मुकाबले में गांगुली ने 90 और लक्ष्मण ने 79 रन बनाए थे. भारत ने चार विकेट पर 290 रन बनाने के बाद केन्या को सात विकेट पर 192 के स्कोर पर रोक दिया.

राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली

राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली ने दूसरे विकेट के लिए 145 रन जोड़े. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नैरोबी में 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 295 रन बनाए. गांगुली ने 141 और द्रविड़ ने 58 रन की पारी खेली. भारत ने साउथ अफ्रीका को 200 रन पर आउट कर मैच 95 रन से जीता था.

सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली

सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े थे. नैरोबी में खेले गए इस मुकाबले में इस ओपनिंग जोड़ी ने 26.3 ओवर में यह साझेदारी की. गांगुली ने 116 और सचिन ने 69 रन बनाए. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 264 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने दो गेंद बाकी रहते क्रिस क्रेंस की सेंचुरी (102) से खिताब अपने नाम किया.

trending this week