×

एक हार ने बिगाड़ दिया गुजरात टाइटंस का खेल, अब तो चौथे स्थान पर भी खिसक सकती है- कैसे?

गुजरात टाइटंस की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ में स्थान को लेकर रेस रोचक हो गई है. एक हार के बाद गुजरात की टीम अब चौथे स्थान पर भी पहुंच सकती है. अभी पहले स्थान पर गुजरात गुजरात टाइटंस को गुरुवार 21 मई को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के...

IPL Trophy

IPL Trophy

गुजरात टाइटंस की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ में स्थान को लेकर रेस रोचक हो गई है. एक हार के बाद गुजरात की टीम अब चौथे स्थान पर भी पहुंच सकती है.

अभी पहले स्थान पर गुजरात

गुजरात टाइटंस को गुरुवार 21 मई को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की इस सीजन में यह चौथी हार थी. और 33 रन से मिली हार के बाद भी गुजरात टाइटंस अभी अंक तालिका में पहले नंबर पर है.

lsg vs gt

चार मैच हारी है गुजरात की टीम

इस सीजन में लखनऊ के खिलाफ उसकी दूसरी हार है. इसके अलावा टीम को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से एक-एक मैच में हार मिली है.

TRENDING NOW


बिगड़ सकता है गुजरात का समीकरण

गुजरात के अभी 18 अंक हैं और वह चोटी पर कायम है. लेकिन इस हार ने एक समीकरण जरूर बिगाड़ दिया है. अब सवाल है कि क्या टीम अब भी पहले पायदान पर बनी रह सकती है.

Gujarat Titans
Gujarat Titans

नंबर 1-2 पर रहना चाहती हैं टीमें

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की टीमें हालांकि फाइनल हो चुकी हैं लेकिन हर टीम पहले या दूसरे स्थान पर रहना चाहती हैं. इसके बहुत फायदे होते हैं.

Royal Challengers Bengaluru team
Royal Challengers Bengaluru team

पहले दो स्थान पर रहने के फायदे

पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को एक अतिरिक्त मौका मिलता है. लीग स्टेज पर पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच पहला क्वॉलिफायर खेला जाता है. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है. वहीं हारने वाली टीम को तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच के विजेता से खेलना होता है. एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाता है. और पहले क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के बीच दूसरा क्वॉलिफायर होता है.

Shubman Gill
Shubman Gill

गुजरात का एक मैच बाकी है

गुजरात टाइटंस का एक मैच बचा है. उसे 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है. और उस मैच को जीतकर उसके 20 अंक हो जाएंगे. और वह पहले या दूसरे स्थान पर रह सकती है.

Punjab Kings team
Punjab Kings team

पंजाब किंग्स और बेंगलुरु 21 अंक तक जा सकती हैं

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 17-17 अंक हैं. और दोनों के दो-दो मैच बाकी हैं. दोनों ही टीमें अधिकतम 21 अंक तक जा सकती हैं.

बेंगलुरु और पंजाब भी पहले दूसरे स्थान पर रह सकती हैं

गुजरात टाइटंस की हार के बाद पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उम्मीदें बढ़ गई हैं. अगर दोनों ही टीमें अपने दोनों मैच जीत जाती हैं तो गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी. भले ही गुजरात की टीम अपना मैच जीत जाए.

GT vs DC match ipl 2025 Shubman and Sai Sudarsan
GT vs DC match ipl 2025 Shubman and Sai Sudarsan

कैसे खिसक सकती है गुजरात

अगर गुजरात की टीम चेन्नई के खिलाफ अपना आखिरी मैच गंवा देती है, तो भी वह अंतिम तीसरे या चौथे स्थान पर खिसक सकती है.

Shubman Gill and Sai Sudharsan
Shubman Gill and Sai Sudharsan

तो चौथे स्थान पर भी खिसक सकती है गुजरात

अगर पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है और मुंबई इंडियंस से हार जाती है तो. पंजाब के 19 और मुंबई इंडियंस की टीम के 18 अंक हो जाएंगे. मुंबई का रनरेट (1.292) है और गुजरात का रनरेट 0.602 है. यानी मुंबई का रनरेट अच्छा है. और अगर बेंगलुरु और पंजाब अपने दोनों मैच हार जाते हैं. और गुजरात भी चेन्नई से मैच हार जाता है. तो मुंबई के पास पहले स्थान पर भी पहुंचने का मौका है.

Virat Kohli RCB

बेंगलुरु के लिए क्या है मौका

वहीं रॉयल चैलेंजर्स के दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स से बाकी हैं. और ऐसी परिस्थिति में वह एक मैच जीतकर वह पहले-दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है. इसके लिए गुजरात को अपना आखिरी मैच हारना होगा. और पंजाब की टीम को मुंबई और दिल्ली के खिलाफ बचे मैचों में से एक से ज्यादा नहीं जीतना होगा ताकि वह 19 अंकों से आगे न जा पाए.

trending this week