×

IND vs SL: भारत ने सीरीज में किया श्रीलंका का सफाया, रिकॉर्ड्स का लगा दिया अंबार

भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में सुपर ओवर में हराया. इसके साथ ही सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. इस मैच में क्या आंकड़े बने.

Suryakumar Yadav And Shubman Gill in 3rd T20I Against Sri Lanka

Suryakumar Yadav And Shubman Gill in 3rd T20I Against Sri Lanka

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनैशनल सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा. और भारत ने बाद में सुपर ओवर में उसे जीता. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से कब्जा किया. भारतीय टीम की इस जीत के बाद कई नए रिकॉर्ड बने. एक नजर डालते हैं भारत और श्रीलंका के बीच हुई सीरीज के बाद बने आंकड़ों पर.

T20I मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट (स्पिनर्स)

श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में भारत के लिए स्पिनर्स ने 8 विकेट लिए. किसी टी20 मुकाबले में भारत के लिए स्पिनर्स के द्वारा लिया गया दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में साल 2022 में सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे. इसके अलावा एशियन गेम्स 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ स्पिनर्स ने 8 विकेट लिए थे. श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल में भारतीय स्पिनर्स ने 8 विकेट लिए. यह श्रीलंका के खिलाफ किसी भी टीम के स्पिनर्स द्वारा लिए गए एक मैच में दूसरे सर्वाधिक विकेट हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने कोलंबो में 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट लिए थे.

कमाल की वापसी

यह टी20 इंटरनैशनल में पहला मौका था जब भारत ने एक टाई मुकाबला 50 रन से पहले पांच विकेट गंवाने के बाद जीता. भारत ने अपने पांच विकेट सिर्फ 48 रन पर खो दिए थे. भारत ने तीसरी बार श्रीलंका को तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.

TRENDING NOW


टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा हार (सुपर ओवर समेत)

105 – श्रीलंका*
104 – बांग्लादेश
101 – वेस्टइंडीज
99 – जिम्बाब्वे
99 – न्यूजीलैंड

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I मैच में सबसे ज्यादा जीत (सुपर ओवर समेत)

23 – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (44 मैच)
22 – भारत बनाम श्रीलंका (32 मैच)
21 – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (31 मैच)
20 – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (32 मैच)

T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज

6 – विराट कोहली
5 – शाकिब अल हसन
5 – डेविड वॉर्नर
5 – सूर्यकुमार यादव

सुपर ओवर में भारत का प्रदर्शन

भारत ने टाई मैच में कोई मैच नहीं हारा है. टी20 इंटरनैशनल मैच में भारत ने चार मैच सुपर ओवर में जीते हैं. एक मैच बॉल आउट में जीता है. एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में नेपियर में खेले गए मैच DLS पर टाई हुआ था. लेकिन बारिश के चलते सुपर ओवर नहीं हुआ था. हर टाई मैच में भारत स्कोर को डिफेंड कर रहा था.

trending this week