×

IPL 2024: बारिश ने धोए गुजरात के अरमान, 3 जगह के लिए छह टीमों में घमासान

आईपीएल प्लेऑफ 2024 की जंग जारी है. तीन टीमें अभी रेस में हैं. सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स की जगह ही पक्की है.

shubman-gill

shubman-gill

अहमदाबाद में सोमवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच बारिश के कारण धुल गया. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई. वहीं यह भी तय हो गया कि कोलकाता की टीम पहले या दूसरे स्थान पर ही रहेगी. तो अब तीन स्थानों के लिए छह टीमों के बीच जंग है. देखते हैं किस टीम के पास कितना मौका है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

कुछ समय पहले तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह असंभव लग रहा था. लेकिन लगातार पांच जीत के बाद तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे एक रन से हार मिली थी. और तब लग रहा था कि बेंगलुरु की टीम इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी. बेंगलुरु के कुल 12 अंक हैं और उसका एक मैच बाकी है. यानी वह अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकती है. शनिवार को उसका चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच है. और अगर वह इस मैच को जीत जाती है तो उसके लिए उम्मीदें कायम रहेंगी. लेकिन इसके लिए कुछ और नतीजे भी उसके पक्ष में जाने चाहिए. क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दोनों 16 अंक तक पहुंच सकते हैं.

लेकिन रनरेट में चेन्नई से आगे निकलने के लिए बेंगलुरु को अपना मैच 200 रन बनाने के बाद कम से कम 18 रन से जीतना होगा. क्योंकि तब तक लखनऊ की टीम अपने दोनों मैच खेल चुकी होगी और बेंगलुरु और चेन्नई दोनों के सामने तस्वीर काफी हद तक साफ होगी. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद का एक मैच बचा होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के कुल 13 मैच हुए हैं और उसके 14 अंक हैं. उसका नेट रनरेट भी 0.528 है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल कर चेन्नई ने प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है. लेकिन अंतिम चार में उसकी जगह पक्की नहीं है. अगर वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार जाती है तो चार टीमें उससे आगे निकल सकती हैं. हालांकि चेन्नई का रनरेट अच्छा है. और अगर वह बेंगलुरु को हरा देता है तो 16 अंकों के साथ उसका अंतिम चार में पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही अगर सनराइजर्स और लखनऊ दोनों टीमें 14 अंकों पर रह जाती हैं तो यह भी हो सकता है कि चेन्नई और बेंगलुरु दोनों टीमें ही क्वॉलिफाइ कर जाएं.

TRENDING NOW


दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की टीम के 13 मैचों में 12 अंक हैं. लेकिन नेटरेट के मामले में उसकी स्थिति बहुत खराब है. उसका रनरेट -0.482 है. लखनऊ के खिलाफ बचा हुआ मैच उसे न सिर्फ जीतना होगा बल्कि बड़े अंतर से जीतना होगा. लेकिन इसके बाद भी लगभग असंभव ही होगा कि वह प्लेऑफ में जगह बना पाए. एक ही तरीका है कि सनराइजर्स अपने दोनों मैच बड़े अंतर से हारे. यानी दोनों मैच मिलाकर कम से कम 150 रन के अंतर से सनराइजर्स की हार होनी चाहिए. वहीं दिल्ली को चाहिए कि वह लखनऊ को कम से कम 64 रन से हराए.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में 16 अंक हैं. उसका रनरेट भी 0.349 है. उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है लेकिन उस पर अभी मुहर नहीं लगी है. चार टीमें 16 अंक तक पहुंच सकती हैं. लेकिन इसमें से एक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है. उसका नेट रनरेट -0.769 है. और उसका रनरेट राजस्थान से बेहतर होने की उम्मीद नहीं है. लेकिन राजस्थान को टॉप 2 में बने रहने के लिए दो में से कम से कम एक मैच जीतना होगा. उसके मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से बचे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद ने 12 मैचों में 14 अंक हैं. उसका नेट रनरेट 0.406 है. उसके दो मैच बचे हैं. एक गुजरात टाइटंस के खिलाफ और दूसरा पंजाब किंग्स के खिलाफ. सनराइजर्स का रनरेट लखनऊ सुपर जायंटस से बेहतर है. और अगर वह दो मैचों में से एक भी जीत जाता है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगा. अगर वह दोनों जीत जाता है तो वह टॉप 2 में भी पहुंच सकता है. हालांकि अगर वह दोनों मैच हार जाता है तो वह मुश्किल में फंस सकता है. क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीमें उससे आगे निकल सकती हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के 12 मैचों में 12 अंक हैं. उसका नेट रनरेट -0.769 है. और यह उसके खिलाफ जाता है. उसके दो मैच बचे हैं. एक दिल्ली कैपिटल्स और दूसरा मुंबई इंडियंस के खिलाफ. लखनऊ की टीम को 16 अंक तक पहुंचना होगा. हालांकि चेन्नई और सनराइजर्स भी 16 अंक तक पहुंच सकते हैं. और उनका रनरेट बेहतर है. अगर राजस्थान भी अपने दोनों मैच हार जाए तो भी उसका रनरेट बेहतर होगा. यानी लखनऊ के लिए रास्ते अब बहुत मुश्किल है.

trending this week