×

IPL 2024 qualifier 2 SRH vs RR: नॉकआउट मैच में यह पांच खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

सनराजइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच की विजेता फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. फाइनल 26 मई को खेला जाएगा.

SRH VS RR

(Image credit- ipl/bcci)

IPL 2024 के दूसरे क्वॉलिफायर मे आज सनराजइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम का आमना-सामना होगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की विजेता 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. इस मैच में कई स्टार प्लेयर्स नजर आएंगे, जिनके प्रदर्शन पर नजरें होंगी.

1. रियान पराग

रियान पराग आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीजन 15 मैच की 13 इनिंग में 56.70 की औसत और 151.60 की स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक के साथ 567 रन बनाए हैं. वह राजस्थान रॉयल्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस सीजन अकेले दम पर राजस्थान को कई मैच जिताए हैं. आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली थी. सनराइजर्स के खिलाफ मैच में उनका धमाल देखने को मिल सकता है.

2. हेनरिक क्लासेन

हेनरिक क्लासेन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आईपीएल 2024 में तहलका मचाकर रखा है. क्लासेन ने इस सीजन 14 मैच की 13 इनिंग में 41.30 की औसत और 180.34 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं. क्लासेन मिडिल ऑर्डर में आकर मैच फिनिश करने की क्षमता रखते हैं. केकेआर के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच में उन्होंने 21 गेंद में 32 रन की पारी खेली थी. क्लासेन इस सीजन तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं.

03. अभिषेक शर्मा

TRENDING NOW


भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजों की इस सीजन जमकर धुनाई की है. सनराइजर्स हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने इस सीजन 207.04 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 14 मैच की 14 इनिंग में उन्होंने 470 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन तीन अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें दो उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में बना दिए थे. अभिषेक शर्मा अगर चले तो राजस्थान रॉयल्स की मुसीबत बढ़ जाएगी. आज के मैच में इन पर खास नजरें होगी.

04. संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन का बल्ला इस सीजन जमकर बोला है. संजू सैमसन इस सीजन अब तक पांच अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 15 मैच की 14 इनिंग में 52.10 की औसत और 155.52 की स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में रियान पराग के बाद दूसरे नंबर पर हैं. संजू सैमसन शानदार फॉर्म में है, आज के मैच में अगर उनका बल्ला चला तो राजस्थान की टीम फाइनल में जगह बना सकती है.

05. रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन का यह घरेलू मैदान है. अश्विन यहां की पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं, पिछले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. अश्विन ने आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच से लय पकड़ी है, ऐसे में आज के मैच में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं. आईपीएल 2024 में अश्विन की प्रदर्शन की बात करें तो 14 मैच में उन्होंने सिर्फ नौ विकेट लिया है, हालांकि उनकी इकोनॉमी 8.31 की रही है.

trending this week