×

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा अश्विन का महारिकॉर्ड, अब उनके सिर बंधा यह ताज

जसप्रीत बुमराह के पास गेंद हो और मैच का रुख गेंदबाजी की टीम के पक्ष में हो जाए, ऐसा तो बहुत कम होता है. बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने ऐसा ही किया. और इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर...

जसप्रीत बुमराह के पास गेंद हो और मैच का रुख गेंदबाजी की टीम के पक्ष में हो जाए, ऐसा तो बहुत कम होता है. बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने ऐसा ही किया. और इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Mumbai Indians vs Delhi Capitals
Mumbai Indians vs Delhi Capitals

मुंबई ने हासिल की जीत

मुंबई इंडियंस ने बुधवार, 21 मई को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. वहीं दिल्ली का अंतिम चार में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. मुंबई की जीत में बल्ले से जहां सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई वहीं गेंद से मिशेल सैंटनर के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने भी कमाल का खेल दिखाया.

सूर्या ने खेली कमाल की पारी

सूर्या ने 43 गेंद पर 73 रन की पारी खेली. वहीं सैंटनर और बुमराह दोनों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. इन दोनों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिए. और लगातार दबाव बनाए रखा. इस मैच में अपने प्रदर्शन के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

इन तस्वीरों में हम देखेंगे कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं.

Harbhajan Singh

TRENDING NOW


हरभजन सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इस ऑफ स्पिनर ने दिल्ली की टीम के खिलाफ 24 विकेट लिए. 23 मैचों में 6.90 के औसत और 20.3 के स्ट्राइक-रेट से हरभजन ने यह गेंदबाजी की. उनका बेस्ट 17 रन देकर चार विकेट रहा.

सुनील नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस मिस्ट्री स्पिनर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मैचों में 27 विकेट लिए. उनका बेस्ट 13 रन देकर चार विकेट रहा. उनका इकॉनमी 6.81 रन प्रति ओवर और स्ट्राइक-रेट 20.2 का रहा.

पीयूष चावला

पीयूष चावला ने चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, केकेआर और सीएसके के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ कुल 25 मैच खेले. इस लेग स्पिनर ने मैचों में 8.11 के इकॉनमी और 18.2 के स्ट्राइक-रेट से 27 विकेट लिए. उनका बेस्ट 32 रन देकर चार विकेट लिए.

रविचंद्रन अश्विन

इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 24 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुल 27 विकेट लिए हैं. अश्विन ने चेन्नई, पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए कुल मिलाकर 24 मैच खेले. उनका इकॉनमी 6.45 का रहा. उनका स्ट्राइक-रेट 20.0 का रहा.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने बुधवार के मैच में यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 23वां मैच खेलते हुए मुंबई इंडियंस के इस पेसर ने कुल 30 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 14 रन देकर चार विकेट रहा. उनका इकॉनमी रेट 7.52 का है. और स्ट्राइक-रेट 17.3.

trending this week