×

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 7 गेंदबाज, जडेजा बनाएंगे खास लिस्ट में जगह!

रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 597 विकेट लिए हैं. 3 विकेट और लेते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे.

Ravindra Jadeja about to complete 600 wickets in international cricket

रविंद्र जडेजा जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लेंगे.

रविंद्र जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अभी संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. तीन विकेट और लेते ही जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह पांचवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में उनके पास एक मौका होगा कि वह इस रिकॉर्ड को हासिल कर लेंगे.

अनिल कुंबले

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं. इस महान स्पिनर ने कुल 401 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 499 पारियों में 953 विकेट लिए हैं. कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पारी में पांच विकेट 37 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट लिए थे. पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देकर 10 विकेट और मैच में 149 रन देकर 14 विकेट हैं. उनका औसत 30.06 का रहा.

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन ने 287 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 765 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट पारी में 59 रन देकर सात विकेट और मैच में 140 रन देकर 13 विकेट हैं. उन्होंने 37 बार पारी में पांच विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट लिए.

TRENDING NOW


हरभजन सिंह

हरभजन सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हरभजन ने 365 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 442 पारियों में 707 विकेट लिए. उनका बेस्ट 84 रन देकर 8 विकेट और मैच में 217 देकर 15 विकेट है. हरभजन ने 28 बार पारी में पांच विकेट और 5 बार मैच में 10 विकेट लिए.

कपिल देव

महान ऑलराउंडर कपिल देव ने भारत के लिए 356 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने इसकी 448 पारियों में 687 विकेट लिए. उनका बेस्ट पारी में 83 रन देकर नौ विकेट रहा. वहीं मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 146 रन देकर 11 विकेट लिए.उन्होंने 24 बार पांच विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट लिए. उनका औसत 28.83 का रहा. उनका बेस्ट पारी में 42 रन देकर सात विकेट और 110 रन देकर 10 विकेट लिए.

जहीर खान

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 303 मैचों की 373 पारियों में 597 विकेट ही लिए हैं. उनका पारी में बेस्ट 87 रन देकर 7 विकेट है. और मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 149 रन देकर 10 विकेट है. जहीर का औसत 31.48 का है. उन्होंने 12 बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं.

जवागल श्रीनाथ

जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए 296 मैचों की 348 पारियों में 551 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट पारी में 86 रन देकर 8 विकेट है. वहीं मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ 132 रन देकर 13 विकेट है. उन्होंने पारी में 13 बार पांच विकेट और मैच में 10 विकेट उन्होंने एक बार लिया है.

trending this week