×

Champions Trophy के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 300+ का टोटल बनाने वाली टीम

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 300+ का टोटल बनाने वाली टीमों की लिस्ट...

India

India

Champions Trophy 2025 का आगाज हो चुका है. फैंस आज से टूर्नामेंट में क्रिकेट की दिलचस्प जंग देखेंगे. इस टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही उन टीमों के बारे में जानिए जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार 300+ का टोटल बनाया है.

Gill and Rohit

1. भारत

भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. शुरुआत से ही भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज आते रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के इस खास लिस्ट में भी टीम इंडिया सबसे ऊपर है. भारतीय टीम ने टू्र्नामेंट में अब तक 4 बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया है.

2. दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी टीम का भी प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा रहा है. अफ्रीकी टीम ने अब तक 3 बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया है.

TRENDING NOW


3. श्रीलंका

पड़ोसी मुल्क श्रीलंका लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज है. श्रीलंकाई टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अबतक 3 बार 300+ का टोटल विरोधी टीम के खिलाफ खड़ा किया है.

4. इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने अटैकिंग अप्रोच के लिए जानी जाती है. इंग्लिश टीम ने अब तक 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में 300+ का टोटल बनाया है.

5. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम भी अपनी सधी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. कीवी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 2 बार 300+ का टोटल बना पाई है.

6. पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम ने भी यह कारनामा 2 बार किया है. टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 2 बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई है.

7. बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट टीम यह कारनामा सिर्फ 1 बार कर पाई है. बांग्लादेशी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में यह कमाल कर सबको चौंका दिया था.

trending this week