×

Steve Smith: सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 ऐक्टिव प्लेयर्स, कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल

स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कमाल की सेंचुरी लगाई. यह उनके टेस्ट करियर की 35वीं सेचुरी थी. स्मिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की 47वीं सेंचुरी लगाई.

Steve Smith In Most International Centuries

Steve Smith In Most International Centuries

स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के पहले दिन कमाल की सेंचुरी लगाई. ऑस्ट्रेलिया ने धुरंधर बल्लेबाज ने गॉल में खेले जा रहे मैच के पहले दिन बुधवार को टेस्ट क्रिकेट में अपना 35वां शतक ठोका. स्मिथ का बीते चार टेस्ट मैचों में यह तीसरा शतक था. इसके साथ ही उसने कई धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं ऐक्टिव क्रिकेट प्लेयर्स में भी सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह अब चौथे नंबर पर आ गए हैं.

विराट कोहली

ऐक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली का नंबर सबसे ऊपर है. कोहली कुल 543 मैचों की 610 पारियों में 81 शतक लगाए हैं. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 50, टेस्ट में 30 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक सेंचुरी लगाई है.

जो रूट

इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 36 और वनडे में 16 सेंचुरी लगाई हैं. उन्होंने 355 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 468 पारियों में कुल 52 सेंचुरी लगाई है.

TRENDING NOW


रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 48 सेंचुरी लगाई हैं. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 12, वनडे इंटरनेशनल में 31 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 सेंचुरी लगाई हैं. रोहित ने कुल 491 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 524 पारियों में ये शतक लगाए हैं.

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ लगाई सेंचुरी के बाद चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने केन विलियमसन को पीछे छोड़ा. स्मिथ ने 409 अंतरराष्ट्रीय पारियों में कुल 47 शतक लगाए है. उन्होंने टेस्ट में 35 और वनडे में 12 सेंचुरी लगाई हैं.

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मौजूदा प्लेयर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों में पांचवें नंबर पर हैं. विलियमसन ने 433 पारियों में कुल 46 सेंचुरी लगाई हैं. उन्होंने टेस्ट में 33 और वनडे में 13 सेंचुरी लगाई हैं.

trending this week