×

TOP 5: IPL 2010 में किसने लिए थे सबसे ज्यादा विकेट, किसके बल्ले से निकले थे सबसे ज्यादा रन

IPL 2010 चेन्नई सुपर किंग्स में पहला खिताब जीता था. फाइनल में उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ था. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम ने पहला खिताब जीता था. सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर आईपीएल 2010 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. तेंदुलकर ने साल 2010 में 15 मैचों में 618 रन...

IPL 2010

IPL 2010 चेन्नई सुपर किंग्स में पहला खिताब जीता था. फाइनल में उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ था. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम ने पहला खिताब जीता था.

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर आईपीएल 2010 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. तेंदुलकर ने साल 2010 में 15 मैचों में 618 रन बनाए. उउन्होंने 47.53 के औसत से रन बनाए. और उनका स्ट्राइक-रेट 132.61 का रहा.

जैक कालिस

साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 47.66 के औसत से 572 रन बनाए. कालिस का स्ट्राइक-रेट 115.7 का रहा. उन्होंने साल 2010 में छह हाफ सेंचुरी लगाईं.

Suresh Raina
Suresh Raina

TRENDING NOW


सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 520 रन बनाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का औसत 47.27 का रहा. रैना ने 142.85 के स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की. और चार हाफ सेंचुरी लगाईं.

sourav ganguly
sourav ganguly

सौरभ गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने साल 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 14 मैचों में 493 रन बनाए. उनका औसत 37.92 का रहा. उनका स्ट्राइक-रेट 117.66 का रहा. उन्होंने चार हाफ सेंचुरी लगाईं.

Murali Vijay
Murali Vijay

मुरली विजय

चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने 15 मैचों में 458 रन बनाए. उन्होंने 35.23 के औसत से रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक-रेट 156.84 का रहा. विजय ने एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाईं.

IPL 2010 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

प्रज्ञान ओझा

डेक्कन चार्जर्स के इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 16 मैचों में 21 विकेट लिए. उनका औसत 20.42 का रहा. उनका इकॉनमी रेट 7.29 का रहा.

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने 14 मैचों में 17 विकेट लिए. उनका बेस्ट 17 रन देकर पांच विकेट रहा. उनका इकॉनमी रेट 6.84 का रहा. और औसत 21.35 की रही.

हरभजन सिंह

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हरभजन सिंह ने 15 मैचों में 17 विकेट लिए. उनका बेस्ट 18 रन देकर पांच विकेट लिए. उनका औसत 22.17 और इकॉनमी 7.04 की रही.

Anil Kumble
Anil Kumble

अनिल कुंबले

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए अनिल कुंबले ने 16 मैचों में 17 विकेट लिए. उनका इकॉनमी रेट 6.42 का है. और बेस्ट 5 रन देकर पांच विकेट रहा. कुंबले का औसत 23.94 का रहा.

विनय कुमार

विनय कुमार ने 14 मैचों में 16 विकेट लिए. उनका बेस्ट 40 रन देकर चार विकेट रहा. उनका औसत 24.75 का रहा. और इकॉनमी 8.57 का था. वह इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे.

trending this week