×

राशिद ने तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड, कौन हैं T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7 गेंदबाज

राशिद खान ने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में यह मुकाम हासिल करने वाले बन गए हैं.

Sunil Narine and Rashid Khan

Sunil Narine and Rashid Khan

मौजूदा वक्त में टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद ने अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और लीग क्रिकेट मिलाकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर जगह बना ली है. वह अभी सिर्फ 26 साल के हैं और लिहाज से देखें तो 1000 का आंकड़ा भी असंभव नहीं दिखता. तो हम देखते हैं कि इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सात गेंदबाज कौन से हैं.

राशिद खान

राशिद खान के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हैं. इस अफगान गेंदबाज ने 461 मैचों की 457 पारियों में कुल 633 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 17 रन देकर छह विकेट है. उनका इकॉनमी रेट 6.49 का है. उन्होंने पारी में 16 बार चार विकेट लिए हैं. और चार बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. राशिद का स्ट्राइक रेट 16.6 का है.

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने 582 मैचों में 631 विकेट लिए हैं. ब्रावो ने 11 बार पारी में चार विकेट. और दो बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. उनका इकॉनम रेट 8.26 का है. और स्ट्राइक रेट 17.7 का. ब्रावो ने 24.4 के औसत से ये विकेट लिए हैं.

TRENDING NOW


सुनील नारायण

वेस्टइंडीज के ही सुनील नारायण ने 536 टी20 मुकाबलों में 574 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 19 रन देकर पांच विकेट है. और औसत 21.60 का. नारायण का इकॉनमी 6.12 है और स्ट्राइक रेट 21.1 का. उन्होंने पारी में चार विकेट 12 बार लिए और एक विकेट पांच बार.

इमरान ताहिर

इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका के इस लेग स्पिनर ने 428 मैचों में 531 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 23 रन देकर पांच विकेट हैं. उनका औसत 19.99 का है. और इकॉनमी 6.97 का. उनका स्ट्राइक-रेट 17.1 का है. और पारी में 10 बार उन्होंने चार विकेट लिए हैं. और चार बार पारी में पांच विकेट.

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 444 मैचों में 492 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 6 रन देकर छह विकेट है. उनका औसत 21.49 का है. और इकॉनमी रेट 6.79 का. उनका स्ट्राइक रेट 18.9 का है. और पारी में 11 बार उन्होंने चार विकेट लिए हैं. और पांच बार पांच विकेट लिए हैं.

आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने 538 मैचों में 466 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 15 रन देकर पांच विकेट है. उनका औसत 25.58 का है. और इकॉनमी रेट 8.71 है. और स्ट्राइक-रेट 17.6 है. उन्होंने 9 बार पारी में चार विकेट और एक बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.

क्रिस जोर्डन

396 मैचों में 416 विकेट लेकर जोर्डन 7वें नंबर पर हैं. उनका बेस्ट 6 रन देकर चार विकेट है. और इकॉनमी रेट 8.62 का है. उनका औसत 27.20 और स्ट्राइक रेट 18.9 का है. उन्होंने पारी में 7 बार चार विकेट लिए हैं.

trending this week