×

IPL 2024: SRH और RR मैच में बने इतने रिकॉर्ड्स, गिनते-गिनते थक जाएंगे

सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक (34 गेंद में 50 रन), राहुल त्रिपाठी की विस्फोटक पारी (15 गेंद में 37 रन) और ट्रेविस हेड के 28 गेंद में 34 रन की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी.

SRH VS RR

(Image credit- IPL/BCCI)

आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में 26 मई को अब सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक (34 गेंद में 50 रन), राहुल त्रिपाठी की विस्फोटक पारी (15 गेंद में 37 रन) और ट्रेविस हेड के 28 गेंद में 34 रन की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी. शुक्रवार को खेले गए मैच में रिकॉर्ड्स की बरसात हो गई.

ट्रेविस हेड ने तोड़ा गिलक्रिस्ट- वॉर्नर का रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ने आईपीएल के एक सीजन में पावरप्ले में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. उनके नाम पावरप्ले में 74 चौके दर्ज हो गए हैं. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गिलक्रिस्ट ने साल 2009 में पावरप्ले में 72 चौके लगाए थे. गिलक्रिस्ट के अलावा डेविड वॉर्नर ने भी साल 2016 में पावरप्ले में 72 चौके लगाए थे. यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में पावरप्ले में 70 चौके लगाए थे. इसके अलावा ट्रेविस हेड पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सीजन 402 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल के एक सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. वॉर्नर ने साल 2016 में 467 रन बनाए थे. (Image credit- IPL/BCCI)

हेनरिक क्लासेन ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा और 34 गेंद में 50 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने चार छक्के लगाए. इसके साथ ही आईपीएल 2024 में वह स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. क्लासेन के नाम इस सीजन स्पिन के खिलाफ 24 छक्के हो चुके हैं. 22 छक्के के साथ अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में दूसरे और 22 छक्के के साथ रजत पाटीदार तीसरे नंबर पर हैं.(Image credit- IPL/BCCI)

ट्रेंट बोल्ट के नाम खास उपलब्धि

TRENDING NOW


राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2024 में पहले ओवर में सातवीं बार विकेट हासिल किया. वह तीन सीजन में यह कारनामा करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. साल 2020 में उन्होंने पहले ओवर में कुल आठ विकेट लिए थे, वहीं साल 2023 में भी सात विकेट हासिल किए थे. बोल्ट आईपीएल 2024 के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं. इस सीजन उन्होंने पावरप्ले में 12 विकेट चटकाए हैं. 10 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर हैं.(Image credit- IPL/BCCI)

पैट कमिंस ने अनिल कुंबले की बराबरी की

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले की बराबरी की. पैट कमिंस बतौर कप्तान आईपीएल के एक सीजन में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. अनिल कुंबले ने साल 2010 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए 17 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में टॉप पर शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए 19 विकेट लिए थे. (Image credit- IPL/BCCI)

युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चहल के नाम आईपीएल में 224 छक्के खाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. पीयूष चावला (222) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रविंद्र जडेजा (206) तीसरे और रविचंद्रन अश्विन (202) चौथे नंबर पर हैं. युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी में इस सीजन 30 छक्के लग चुके हैं. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में चहल दूसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद सिराज की गेंद पर आईपीएल 2022 में 31 छक्के लगे थे.(Image credit- IPL/BCCI)

trending this week