×

TEST में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 ओपनर, कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

Most Runs as Test Opener: टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत के सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शामिल है.

Most Test Runs as an Opener Sunil Gavaskar To Virender Sehwag

Most Test Runs as an Opener Sunil Gavaskar To Virender Sehwag

ओपनिंग पोजिशन टेस्ट में काफी अहम होती है. नई गेंद से विपक्षी टीम के गेंदबाजों का सामना करना. स्विंग, रफ्तार को खेलना आसान काम नहीं. इसके लिए तकनीकी रूप से दक्ष होना जरूरी है. लेकिन इस बीच वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी भी होते हैं जो धमाकेदार खेल से ओपनिंग की परिभाषा ही बदल देते हैं. और बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं. हम देखते हैं टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर.

एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 154 मैचों की 278 पारियों में 11845 रन ओपनिंग करते हुए बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 294 रन का रहा. और बल्लेबाजी औसत 44.86 का. कुक ने 31 टेस्ट सेंचुरी और 55 हाफ सेंचुरी लगाईं.

सुनील गावस्कर

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 119 टेस्ट मैचों की 203 पारियों में ओपनिंग करते हुए 50.29 के औसत से 9607 रन बनाए. गावस्कर ने 33 सेंचुरी और 42 हाफ सेंचुरी लगाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर 221 का रहा. (Image-X)

TRENDING NOW


ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 114 मैचों में पारी का आगाज किया. इनकी 196 पारियों में उन्होंने 9030 रन बनाए. स्मिथ का बल्लेबाजी औसत 49.07 का रहा. उन्होंने 27 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी लगाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर 277 रन रहा.

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने 112 मैचों की 202 पारियों में 8747 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत 45.08 का रहा. वॉर्नर ने 26 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी लगाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 335 रन रहा.

मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने 103 टेस्ट मैचों की 184 पारियों में उन्होंने 50.73 के औसत से 8625 रन बनाए. उन्होंने 30 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी लगाईं. हेडन का सर्वाधिक स्कोर 380 रन का रहा.

वीरेंद्र सहवाग

भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 99 मैचों में पारी का आगाज किया. इसकी 170 पारियों में उन्होंने 8207 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 319 रन रहा. सहवाग का बल्लेबाजी औसत 50.04 का रहा. उन्होंने 22 सेंचुरी और 30 हाफ सेंचुरी लगाईं.

जैफ्री बॉयकॉट

इंग्लैंड के इस ओपनर ने 107 मैचों की 191 पारियों में 8091 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 246 रन का रहा. उनका औसत 48.16 का रहा. उन्होंने 22 सेंचुरी और 42 हाफ सेंचुरी लगाईं.

trending this week