×

TOP 5: ODI में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए ये बल्लेबाज, एक का करियर तो अभी जारी है

Batters Never Scored A Duck in ODI: वनडे क्रिकेट में ये बल्लेबाज कभी जीरो पर आउट नहीं हुए हैं. एक बल्लेबाज का करियर तो अभी जारी है.

One Day Cricket News

One Day Cricket News

कोई भी बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरता तो सबसे जरूरी पहला रन बनाना होता है. खाता खुलना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत राहत की बात होती है. और कई ऐसे बल्लेबाज होते है जो वनडे इंटरनेशनल करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए हैं. इस लिस्ट में हमने पांच ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट बनाई है जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में जीरो पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसमे एक बल्लेबाज ऐसा है जिसका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत के यशपाल शर्मा भी अपने वनडे करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए लेकिन उन्होंने वनडे करियर में 42 मैचों में 883 रन ही बनाए.

कैपलर वैसल्स

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर के नाम वनडे इंटरनेशनल में बिना जीरो पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपने करियर का आगाज तो ऑस्ट्रेलिया के लिए किया लेकिन जब साउथ अफ्रीका बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटा तो वह अपने देश के लिए खेले. उन्होंने कुल 109 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 34.35 के औसत से 3367 रन बनाए. लेकिन वह एक बार भी जीरो पर आउट नहीं हुए. अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 1 सेंचुरी और 26 हाफ सेंचुरी लगाईं.

डैरेल मिशेल

न्यूजीलैंड का यह क्रिकेटर अभी तक 42 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुका है. इस दौरान उन्होंने 1615 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत 52.09 का और स्ट्राइक रेट 98.11 का है. मिशेल ने वनडे करियर में 6 सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगाई हैं. और वह एक बार भी जीरो पर आउट नहीं हुए. हालांकि उनका करियर अभी चल रहा है. पर फैंस को यही उम्मीद होगी कि वह अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखें.

TRENDING NOW


टॉम कूपर

टॉम कूपर का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ. वह न्यू साउथ वेल्स के वूलॉन्गॉन्ग के उसी शहर में पैदा हुए जहां ब्रेट ली का जन्म हुआ था. घरेलू क्रिकेट में बल्ले धमाल मचाने के बाद साल 2010 में नीदरलैंड्स पहुंचे. उनकी मां वहां की रहने वाली थीं तो कूपर को खेलने में आसानी में हुई. उन्होंने 13 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में डच टीम के लिए 32 ही वनडे खेले. और इसमें उन्होंने 1319 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 1 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी बनाईं. उनका स्ट्राइक रेट 72.71 का रहा. लेकिन वह कभी जीरो पर आउट नहीं हुए.

पीटर किर्स्टन

साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने लगभग 37 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया. साउथ अफ्रीका तब बैन से लौटा ही था. पीटर क्रिर्स्टन ने 1293 वनडे रन बनाए और 40 मैचों में साउथ अफ्रीका प्रतिनिधित्व किया. वह भारतीय टीम के कोच रहे गैर क्रिर्स्टन के सौतेले भाई हैं. उन्होंने 38.02 के औसत से रन बनाए. उन्होंने अपने वनडे करियर में 9 हाफ सेंचुरी लगाईं.

जैक रूडॉल्फ

एक और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 45 मैच खेले. और इसकी 39 पारियों में 1174 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 35.57 का रहा. उन्होंने अपने करियर में न तो सेंचुरी लगाई, न हाफ सेंचुरी और न ही वह जीरो पर आउट हुए.

trending this week