×

चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय बल्लेबाजों के 5 सबसे बड़े स्कोर, अभी तक नहीं टूटा 25 साल पुराना रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए पांच सबसे बड़े स्कोर कौन से हैं.

Champions Trophy 2025 Highest Individual Scores

Champions Trophy 2025 Highest Individual Scores

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. टूर्नमेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नमेंट का पहला मैच गत विजेता पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का सर्वाधिक स्कोर

भारतीय टीम साल 2000 में इस टूर्नमेंट के फाइनल तक पहुंची थी. और साल 2002 में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ इस टूर्नमेंट की संयुक्त विजेता थी. और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था. 2017 में जब टूर्नमेंट का पिछला संस्करण खेला गया था तब भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हराया था. भारत के लिए कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नमेंट में कमाल की पारियां खेली हैं. और हम आज बात करते हैं इस टूर्नमेंट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए पांच सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर पर.

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

सौरभ गांगुली

चैंपियंस ट्रॉफी (आईसीसी नॉक-आउट)- 2000 में भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कमाल की पारी खेली थी. गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नैरोबी में नाबाद 141 रन बनाए ते. इस पारी में 11 चौके और छह छक्के शामिल थे. भारत ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 295 रन बनाए थे. गांगुली ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की थी.

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने 1998 में खेली गई पहली चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन की पारी खेली थी. चैंपियंस ट्रॉफी, तब इसे विल्स इंटरनेशनल कप कहा जाता था, के क्वॉर्टर फाइनल में उन्होंने यह धमाकेदार पारी खेली थी. ढाका में खेले गए इस मैच में सचिन ने 128 गेंदों पर 141 रन बनाए थे. सचिन की पारी में 13 चौके और तीन छक्के शामिल थे. सचिन की पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 307 रन बनाए थे. सचिन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया था और चार विकेट लिए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

Sehwag batting during an ODI
Virender Sehwag

TRENDING NOW


वीरेंद्र सहवाग

भारत के धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में 126 रन की पारी खेली थी. सहवाग की पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को कोलंबो में खेले गए मैच में 8 विकेट से हराया था. सहवाग ने कप्तान गांगुली के साथ मिलकर भारत की जीत की राह आसान कर दी थी. गांगुली ने नाबाद 117 रन बनाए थे. भारत ने 270 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था. अपनी पारी में सहवाग ने 21 चौके और एक छक्का लगाया था. सहवाग ने 104 गेंद पर यह पारी खेली थी. और भारत ने 39.3 ओवर में यह स्कोर हासिल कर लिया था.

Shikhar dhawan

शिखर धवन

भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में 125 रन की पारी खेली थी. हालांकि यह पारी भारत को जीत नहीं दिला पाई थी. केनिनगटन ओवल में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 321 रन का स्कोर खड़ा किया था. रोहित शर्मा ने 78 रन बनाए और पहले विकेट के लिए धवन के साथ 138 रन जोड़े. धवन ने 128 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया.

Rohit Sharma Century

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 123 रन की पारी खेली थी. रोहित ने 129 गेंद पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से ये रन बनाए थे. रोहित की पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश के 265 रन के लक्ष्य को 40.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था. इस मैच में विराट कोहली ने भी नाबाद 96 रन बनाए थे.

trending this week