×

India vs England ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 7 में 5 भारतीय

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो रहा है. तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.

india vs england ODI Most Runs in record, Indian Batters tops the list

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा. भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया. और इसी फॉर्म को टीम इंडिया वनडे में भी जारी रखना चाहेगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमों के पास तैयारी का यह आखिरी मौका होगा. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे में काफी रोमांचक मुकाबले हुए हैं. और दोनों के बीच इन मुकाबलों में कई बल्लेबाजों ने जोर दिखाया है. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें भारत का दबदबा साफ नजर आता है. देखते हैं दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज.

महेंद्र सिंह धोनी

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 48 मैचों की 44 पारियों में 1546 रन बनाए हैं. धोनी का इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 46.84 और स्ट्राइक रेट 87.94 का रहा है. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

युवराज सिंह

युवराज सिंह दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. और इसमें उन्होंने 50.76 के औसत से 1523 रन बनाए हैं. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ चार सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. युवराज का इंग्लैंड के खिलाफ स्ट्राइक रेट 101.60 का रहा है.

TRENDING NOW


सचिन तेंदुलकर

इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 37 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने इसमें 44.09 के औसत से 1455 रन बनाए. सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 2 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी लगाईं. सचिन का इंग्लैंड के खिलाफ स्ट्राइक रेट 89.20 का रहा.

विराट कोहली

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनकी 36 पारियों में कोहली ने 41.87 के औसत से 1340 रन बनाए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 88.15 का रहा है.

सुरेश रैना

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 32 पारियों में 1207 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 41.62 के औसत से बल्लेबाजी की. रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी भी जड़ीं. और उनका स्ट्राइक रेट 92.06 का रहा.

इयान बेल

इयान बेल भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं. उन्होंने 31 मैचों की 31 पारियों में 1163 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 2 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी लगाईं. भारत के खिलाफ बेल का बल्लेबाजी औसत 43.07 का रहा है. और स्ट्राइक-रेट 85.38 का.

केविन पीटरसन

इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 28 मैचों की 28 पारियों में 45.52 के औसत से 1138 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ एक सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. भारत के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 86.01 का रहा है.

trending this week