×

कौन है ईशान मलिंगा, क्या है उसका पूरा नाम... और SRH ने इस खिलाड़ी के लिए खर्च किए रुपये...

सनराइजर्स हैदराबाद के इस पेसर ने पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने डेब्यू किया. और यह अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपने नाम को लेकर भी चर्चा है. कौन है ईशान मलिंगा Who is Eshan Malinga: श्रीलंका के मलिंगा नाम से एक पेसर आया था. स्लिंगी ऐक्शन और तेज रफ्तार यॉर्कर. दुनिया ने उसका जादू देखा....

Who is Eshan Malinga

Who is Eshan Malinga

सनराइजर्स हैदराबाद के इस पेसर ने पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने डेब्यू किया. और यह अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपने नाम को लेकर भी चर्चा है.

Who is Eshan Malinga

कौन है ईशान मलिंगा

Who is Eshan Malinga: श्रीलंका के मलिंगा नाम से एक पेसर आया था. स्लिंगी ऐक्शन और तेज रफ्तार यॉर्कर. दुनिया ने उसका जादू देखा. और अब एक और मलिंगा आया है.

क्या है ईशान मलिंगा का पूरा नाम

नाम है ईशान मलिंगा और पूरा नाम कीरीबाथलाला ईशान मलिंगा धर्मसेना (Kiribathgala Kankanamalage Eshan Malinga Dharmasena). इस पेसर ने शनिवार, 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू किया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर एक दाएं हाथ के पेसर ने अपना आईपीएल डेब्यू किया.

TRENDING NOW


सनराइजर्स हैदराबाद ने कितने में खरीदा

पिछले साल जेद्दा में हुई आईपीएल 2025 की महानीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस पेसर को अपनी टीम में शामिल किया था. इस खिलाड़ी के लिए सनराइजर्स ने 1.20 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

मलिंगा ने श्रीलंका के लिए खेले हैं कितने मैच

24 साल के इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए पांच वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में उसने अपना वनडे डेब्यू किया. और फिर फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आया. मलिंगा के वनडे इंटरनेशनल में बॉलिंग इकॉनमी 6.03 का रहा है.

टी20 में कितने विकेट

और इससे पहले वह श्रीलंका की ए टीम का नियमित हिस्सा रहा है. उन्होंने कुल 17 टी20 मैच खेले हैं. और इसमें 7.70 के इकॉनमी से गेंदबाजी की है.

SA20 में भी खेल चुके हैं

एसए20 लीग में उन्होंने पार्ल रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें इंग्लैंड के पेसर जॉन टर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया. तीन मैचों में उन्होंने चार विकेट लिए और उनका इकॉनमी 8.83 का रहा.

आईपीएल में पहला विकेट

मलिंगा ने आईपीएल में अपना पहला विकेट प्रभसिमरन के रूप में हासिल किया. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज धमाकेदार बैटिंग कर रहा था. लेकिन 42 के निजी स्कोर पर उन्हें पैट कमिंस ने मलिंगा की गेंद पर कैच किया.

trending this week