This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
CWC 2019: ये 5 युवा खिलाड़ी भविष्य में बन सकते हैं 'सुपरस्टार'
इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी 12वें वर्ल्ड कप में बल्लेबाज निकोलस पूरन, अविष्का फर्नांडो, गेंदबाज शाहीन आफरीदी, जोफ्रा आर्चर और मुजीब ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 7, 2019 8:00 PM IST

आईसीसी का 12वां वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप अंतिम पड़ाव पर है। लीग स्तर के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। मंगलवार से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खुद को आने वाले समय में सुपर स्टार बनने के संकेत दिए।
आइए डालते हैं उन 5 विश्व के चुनिंदा प्रतिभावान खिलाड़ियों पर नजर जिनमें भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बनने की क्षमता है:-
निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
- Nicholas Pooran @afp
वेस्टइंडीज के 23 वर्षीय बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दिखा दिया कि वो भविष्य में अपनी टीम के लिए काफी अच्छी पारियां खेल सकते हैं। पूरन मौजूदा वर्ल्ड कप में विंडीज की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
वर्ल्ड कप से पहले पूरन अपने वनडे डेब्यू में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इस वर्ल्ड कप में पूरन ने 9 मैचों में 52.42 की औसत से कुल 367 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 118 रन रहा।
पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अंपायरिंग करेंगे इलिंगवर्थ और कैटलब्रो
पूरन के कौशल पर वेस्टइंडीज के असिस्टेंट कोच रॉडी एस्टविक की नजर 5 साल पहले पड़ी थी जब उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
शाहीन शाह आफरीदी (पाकिस्तान)
Shaheen Afridi @twitter worldcup
19 साल के पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को दिग्गज वसीम अकरम ने भविष्य का सितारा बताया है। आफरीदी ने वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर 35 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे जो पाकिस्तान की ओर से किसी गेंदबाज का वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड प्रदर्शन है।
आफरीदी ने इस वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेकर सबसे युवा गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया। आफरीदी ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 19 साल 90 दिन की उम्र में पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। उन्होंने वर्ल्ड कप के 5 मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए।
मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)

भले ही अफगानिस्तान को वर्ल्ड के सभी 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस टीम के युवा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया।
मुजीब को हालांकि आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में केवल सात विकेट मिले लेकिन इस 18 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी में जिस तरह से फ्लाइट और वेरिएशन का इस्तेमाल किया उससे दिग्गज दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए।
पढ़ें: जडेजा-मांजरेकर प्रकरण पर बोले रोहित-ऐसी चीजों से ध्यान भंग होता है
अफगानिस्तान के नंबर वन स्पिनर राशिद खान, मुजीब से दो साल सीनियर हैं। लेकिन जिस तरह से मुजीब अपनी गेंदों में विविधता ला रहे हैं उससे लगता है कि वो जल्द ही अपना मुकाम स्थापित कर लेंगे। मुजीब ने बांग्लादेश के खिलाफ खुद को साबित करते हुए 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।
अविष्का फर्नांडो (श्रीलंका)
Avishka Fernando @icc facebook दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम इस वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन इस दौरान अविष्का फर्नांडो ने निर्भीकता से बल्लेबाजी कर साथियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश की।
पढ़ें: आईसीसी ODI रैंकिंग में कप्तान कोहली के करीब पहुंचे उप कप्तान रोहित
21 साल के फर्नांडो ने वर्ल्ड कप के 4 मैचों में 203 रन बनाए जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई उनकी 104 रन की पारी भी शामिल है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन की पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)
Jofra Archer @ians बारबाडोस में जन्में जोफ्रा आर्चर अपने पहले ही बड़े टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट का विश्वास जीतने में सफल रहे। हाल में ही आर्चर ने इंग्लैंड की ओर से खेलने की योग्यता हासिल की है।
TRENDING NOW
24 साल के इस गेंदबाज की स्पीड और एक्यूरेसी अन्य गेंदबाजों से अलग करती है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने में आर्चर का अहम योगदान रहा है। उन्होंने 9 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें चार बार लगातार तीन विकेट हॉल भी शामिल है। आर्चर में इंग्लैंड की लंबे समय तक तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने का माद्दा है।