×

किरमानी और धोनी को पीछे छोड़ रिषभ पंत ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

रिषभ पंत अपने टेस्‍ट करियर का 7वां मैच पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 16, 2018 3:49 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत ने ऑस्‍ट्रेलिया  के खिलाफ विकेट के पीछे एक ऐसी उपलब्धि अपने नाम की जिससे देश के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी, महेंद्र सिंह धोनी और रिधिमान साहा पीछे छूट गए हैं।

पढ़ें: पर्थ में मैच देखने नहीं आए ज्‍यादा दर्शक, वाका चीफ ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया पर उठाए सवाल

पंत ने ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ में जारी सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन शॉन मार्श का कैच लपकने के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ किसी टेस्‍ट सीरीज में विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार करने वाले देश के पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

किरमानी, धोनी और साहा को पीछे छोड़ा

21 वर्षीय पंत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ किसी टेस्‍ट सीरीज में अब तक 15 शिकार अपने नाम कर चुके हैं। उन्‍होंने अपना 15वां शिकार शॉन मार्श को बनाया। मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में भारत को अभी दो और टेस्‍ट मैच खेलने हैं। ऐसे में उनके विकेटों की संख्‍या और बढ़ सकती है।

पंत ने अब तक जो 15 शिकार किए हैं वो सभी कैच के रूप में हैं। इससे पहले पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने 1979-80 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में 14 शिकार किए थे। हालांकि इसमें 11 कैच और 3 स्‍टंपिंग शामिल थे। किरमानी ने ये उपलब्धि भारत में हासिल की थी।

पढ़ें: हरमनप्रीत और टेलर के अर्धशतक से थंडर को मिली जीत

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने 2012-13 और 2014-15 में 14-14 शिकार किए थे। धोनी ने 2012 में जो 14 शिकार किए थे वो भारत में सीरीज खेली गई थी जिसमें 9 कैच और 5 स्‍टंपिंग शामिल थे।

इसके अलावा 2014 में उन्‍होंने जो 15 खिलाडि़यों को पवेलियन भेजा था वो सीरीज ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई थी। धोनी ने 13 कैच और एक स्‍टंप आउट किया था। साहा ने 2016-17 में भारत में 14 कैच लपके थे। इसमें 13 कैच और एक स्‍टंपिंग शामिल था।

टेस्‍ट करियर का 7वां मैच खेल रहे हैं पंत

रिषभ पंत अपने टेस्‍ट करियर का 7वां मैच पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं। उन्‍होंने 6 मैचों में कुल 399 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत ने विकेट के पीछे कुल 33 शिकार किए हैं।

पढ़ें: टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी, घायल हुए दो ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज

पर्थ टेस्‍ट में अब तक 4 कैच लपक चुके हैं

TRENDING NOW

पंत पर्थ टेस्‍ट में विकेट के पीछे अब तक चार कैच लपक चुके हैं। उन्‍होंने पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में एक कैच लपके हैं।