×

केएल राहुल एक साल में दो बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय सलामी बल्लेबाज बने

चेन्नई टेस्ट में 199 रनों की बेहतरीन पारी खेल सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के साथ दर्ज किया नाम।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 18, 2016 5:14 PM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 5th test match live, india vs england 5th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Chennai
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में केएल राहुल ने बनाए 199 रन। © Getty Images

भारत बनाम इंग्लैंड चेन्नई टेस्ट में लंबे समय के बाद केएल राहुल के बल्ले से एक अच्छी पारी देखने को मिली। राहुल न्यूजीलैंड सीरीज से लेकर अब तक चोट के कारण कई बार टीम से अंदर बाहर हो चुके हैं। जब उन्हें टीम में मौका भी मिला तो वह कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। चेन्नई टेस्ट में शतक लगाने का साथ ही राहुल ने एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है। वह भारतीय सलामी बल्लेबाज के बतौर एक साल में दो बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल ने इस सूची में वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के साथ अपना नाम दर्ज किया है। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट कैा फुल स्कोरकार्ड

चेपॉक टेस्ट से पहले राहुल ने इसी साल जुलाई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 158 रन बनाए थे। इसके बाद से ही राहुल एक बड़ी पारी के इंतजार में थे और आज उन्हें वह मौका मिल गया। विराट कोहली के आउट होने के बाद दर्शकों को मायूसी हुई लेकिन केएल राहुल की इस शानदार पारी ने भारत को मैच में लगातार बनाए रखा। केएल राहुल के अलावा यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर और मुरली विजय भी कर चुके हैं। इस कारनामे को सबसे अधिक बार अंजाम दिया है विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पांच बार एक साल के अंदर दो या दो से ज्यादा बार 150 से अधिक रन बनाए हैं। वीरू ने सबसे पहले 2004 में तीन बार 150 से ज्यादा स्कोर बनाया। पहली बार सहवाग में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ लाजवाब तिहरा शतक लगाया। उसके बाद वीरू ने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 155 रन बनाए और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में 164 रनों की पारी खेली। 2005 में सहवाग ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म की बदौलत इस रिकॉर्ड को दोहराया। उस साल सहवाग में पहले पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में 173 रन जड़े फिर उसी सीरीज के तीसरे मैच में बैंगलौर में दोहरा शतक लगाया। सहवाग ने लगातार तीसरे साल भी इस कारनामे को किया और 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में एक और दोहरा शतक लगाया। इसके बाद जून में वेस्ट इंडीज दौरे पर वीरू ने 180 रनों की पारी खेली। 2009 सहवाग के करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा। सहवाग ने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 151 रन बनाए फिर चेन्नई में प्रोटीज के खिलाफ शानदार तिहरा शतक जड़ा। सहवाग नाम का यह तूफान अभी शांत नहीं हुआ था, श्रीलंका दौरे पर सहवाग ने एक दोहरा शतक और जमाया। 2010 में सहवाग ने घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 165 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 173 रन बनाए। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट, तीसरा दिन(लाइव ब्लॉग): 199 रनों पर आउट हुए राहुल, नायर का अर्धशतक

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी दो बार यह एक साल में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। पहली बार 1978 में सनी ने यह कारनामा किया था। उस साल पहले उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई में दोहरा शतक जड़ा फिर कोलकाता में उसी सीरीज के तीसरे मैच में नाबाद 182 रन बनाए। 1985 में एक बार सनी के बल्ले से दो बड़ी पारियां देखने को मिली। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के दो मैचों में उन्होंने 166 और 172 रन बनाए। वहीं गौतम गंभीर ने भी लगातार दो सालों में यह रिकॉर्ड दोहराया है। 2008 में गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज में 150 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं अगले साल यानि 2009 में भी गंभीर ने यह करिश्मा कर दिखाया। उन्होंने पहले न्यूजीलैंड दौरे पर 167 रनों की पारी खेली और श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में एक बार फिर 167 रन जड़े। ये भी पढ़ें: आज के दिन सचिन तेंदुलकर ने किया था वनडे में पर्दापण

TRENDING NOW

चेन्नई टेस्ट में केएल राहुल के जोड़ीदार मुरली विजय भी इस सूची में शामिल हैं। साल 2013 में विजय ने कंगारू टीम के साथ घरेलू सीरीज में हैदराबाद टेस्ट में 167 और मोहाली में 153 रनों की पारी खेली थी। और अब चेन्नई टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर केएल राहुल इस सूची में जगह बना चुके हैं। भले ही वह 199 पर आउट होकर दोहरे शतक के से चूक गए हों लेकिन यह कीर्तिमान उन्होंने अपने नाम कर लिया है।