×

राजस्‍थान बनाम चेन्‍नई मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

चेन्‍नई के 6 मैचों से 10 अंक हैं और टीम आठ टीमों के प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 11, 2019, 03:30 PM (IST)
Edited: Apr 11, 2019, 03:30 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का 25वां मुकाबला मेजबान राजस्‍थान रॉयल्‍स और मौजूदा चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच गुरुवार को सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

पढ़ें: पोलार्ड ने अगले मैच में कप्‍तान रोहित के खेलने की उम्‍मीद जताई

चेन्‍नई के 6 मैचों से 10 अंक हैं और टीम आठ टीमों के प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर है जबकि राजस्‍थान की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। राजस्‍थान ने अब तक पांच मैच खेले हैं और उसे एक में जीत नसीब हुई है। आज रात होने वाले इस मुकाबले में इनपर होगी सभी की नजर

क्‍या राजस्‍थान की टीम स्‍टोक्‍स को प्‍लेइंग इलेवन में बनाए रखेगी?

ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स ने मौजूदा सीजन के 5 मैचों में अब तक 76 रन ही बना पाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्‍होंने कुल 4 विकेट लिए हैं। इंग्‍लैंड के इस ऑलराउंडर ने इस दौरान 10.84 प्रति ओवर की दर से रन लुटाए हैं। उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर 46 रन रहा है।

राजस्‍थान के पास एश्‍टन टर्नर के रूप में एक बेहतरीन ऑलराउंडर और मौजूद है। ऐसे में अब टर्नर को मौका देने का समय आ गया है नहीं तो राजस्‍थान के लिए देर हो जाएगी।

पढ़ें: विस्‍फोटक ओपनर गेल की पीठ में दर्द से किंग्स इलेवन पंजाब की परेशानी बढ़ी

राजस्‍थान की ओर से मौजूदा इस सीजन में जोस बटलर ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। पिछला साल बटलर के लिए कुछ खास नहीं रहा था। बटलर को स्पिनर के खिलाफ खेलने में अब भी परेशानी हो रही है। हैदराबाद के खिलाफ लेग‍ स्पिनर राशिद खान की गेंद को नहीं समझ पाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 59 रन की पारी खेलने वाले बटलर ने स्पिनरों के 12 गेंदों का ही सामना कर पाए थे। उन्‍हें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आउट किया था।

कोलकाता और पंजाब के खिलाफ भी उनकी स्थिति कमोबेश वैसी ही रही। आईपीएल में तेज गेंदबाजों के खिलाफ बटलर का स्‍ट्राइक रेट 146.8 रहा है। चेन्‍नई ने लगातार अपने स्पिन गेंदबाजों को आजमाए हैं और उन्‍हें सफलता भी मिली है। ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगा कि बटलर इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का किस तरह सामना करते हैं।

वॉटसन और रैना को बनाने होंगे रन

यदि चेन्‍नई की कमजोर कड़ी की बात करें तो उसके दो टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाज शेन वॉटसन और सुरेश रैना का खराब फॉर्म है। 6 मैचों में वॉटसन ने 17.50 के औसत से रन बनाए हैं। उनका बेस्‍ट स्‍कोर 44 रन है जबकि रैना का औसत 22 है। रैना का मौजूदा सीजन में बेस्‍ट स्‍कोर 36 रन है।

वॉटसन सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की पिच से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। उन्‍होंने जयपुर में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ 969 रन बनाए हैं।

धोनी दोहरा पाएंगे पिछला प्रदर्शन?

इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं। उस मैच में धोनी की टीम एक समय 27 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद धोनी ने 46 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी खेल टीम की नैया को पार लगाई थी। आखिर के तीन ओवर में चेन्‍नई ने काफी रन बनाए थे।

उसके बाद से धोनी को तीन मैचों में दो बार बल्‍लेबाजी का मौका मिला और उन्‍होंने नाबाद 37 और 12 रन की पारी खेली।

100 आईपीएल मैच जीत की दहलीज पर धोनी

TRENDING NOW

धोनी बतौर कप्‍तान आईपीएल में अब तक 99 मैच जीत चुके हैं। धोनी अगर गुरुवार को मुकाबला जीत जाते हैं तो वो पहले ऐसे कप्‍तान होंगे जिनके नाम 100 आईपीएल मैच जीतने की उपलब्धि होगी।