×

बिहार के खिलाफ गुजरात की जीत में चमके पांचाल और नागवासवाला

बिहार की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद सिर्फ 116 रन ही बना सकी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 27, 2019 8:27 PM IST

ओपनर प्रियांक पांचाल (78) के अर्धशतक के बाद अर्जन नागवासवाला (15/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2018 ग्रुप बी मैच में बिहार को 83 रन से रौंद दिया।

पढ़ें: उत्तर प्रदेश ने सर्विसेज पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। गुजरात के लिए पांचाल ने 46 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्के की मदद से 78 रनों की पारी खेली। ध्रुव रावल ने 36 और अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाए।

बिहार की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद सिर्फ 116 रन ही बना सकी। उसके लिए केशव कुमार ने सबसे ज्यादा नाबाद 61 रन बनाए। आशुतोष अमन ने 24 रनों का योगदान दिया। बिहार के महज दो बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। ओपनर बाबुल कुमार खाता खोले बगैर आउट हुए वहीं पीयूष सिंह 2 रन बनाकर चलते बने। एमके महरूरू खाता खोले बगैर रनआउट हो गए।

पढ़ें: यश्स्वी-वैभव का शतक, भारत ने द. अफ्रीका पर कसा शिकंजा

रहमतुल्‍लाह को भी नागावासवाला ने खाता नहीं खोलने दिया।

TRENDING NOW

केशव ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 62 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्‍का लगाया। गुजरात के लिए गेंदबाज अर्जन नागवासवाला ने चार विकेट लिए।