×

T20 World Cup: अफगानिस्तान टीम से जुड़ा 625 विकेट लेने वाला दिग्गज बॉलर

T20 वर्ल्ड कप विजेता ब्रावो ने 295 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 6423 रन बनाए हैं और 363 विकेट लिए हैं. उनके नाम पर 100 फर्स्ट क्लास मैच, 227 लिस्ट ए और 573 T20 मैच भी दर्ज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 21, 2024, 05:13 PM (IST)
Edited: May 21, 2024, 06:12 PM (IST)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए अपना गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. ब्रावो T20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी कैंप के दौरान टीम से जुड़ेंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक्स पर ये जानकारी दी. ACB ने लिखा, “हमारे नए गेंदबाज सलाहकार से मिलिए. चैंपियन डीजे ब्रावो.” ब्रावो IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्ट स्टाफ में शामिल थे.

ब्रावो साल 2012 और साल 2016 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्ट इंडीज टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं. ब्रावो 573 मैचों में 24.29 की औसत 8.24 की इकॉनमी के साथ T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 625 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ब्रावो ने T20I क्रिकेट में 78 विकेट चटकाए हैं. डेथ बॉलिंग के माहिर रहे ब्रावो दुनिया भर की T20 लीग में खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.

अफगानिस्तान टीम के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने आयरलैंड को T20I सीरीज में 2-1 से हराया था. T20 वर्ल्ड कप से पहले अफगान टीम 29 मई को स्कॉटलैंड और 31 मई को ओमान के साथ अभ्यास मैच खेलेगी. T20 WC में अफगानिस्तान अपने अभियान का आगाज युगांडा के खिलाफ गुयाना में 4 जून को करेगी.

अफगानिस्तान की टीम पहले ही सेंट किट्स और नेविस पहुंच चुकी है और T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू करने की उम्मीद है, जिसकी देखरेख डीजे ब्रावो सहित कोचिंग स्टाफ द्वारा की जाएगी.

TRENDING NOW